श्रीलंका में आर्थिक संकट (Sri Lanka Economic Crisis) से बिगड़ते हालातों के बीच आपातकाल लगा दिया गया है. देश के पास पैसा नहीं बचा, खाना, तेल, दवाइयों जैसी बुनियादी चीजों का आयात मुश्किल हो गया है. इस बीच श्रीलंका के मुख्य विपक्षी दल समागी जाना बालवेगया (SJB) ने सर्वसम्मति से साजिथ प्रेमदासा (Sajith Premadasa) को अंतरिम राष्ट्रपति पद के लिए नामित करने का फैसला किया है. श्रीलंका की तमाम खबरों के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.
Sri Lanka भर में कल सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा
न्यूज वायर की रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे द्वारा जारी राजपत्र अधिसूचना में कल, 14 जुलाई की सुबह 5 बजे तक पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Sri Lanka: पुलिस एक्शन में 26 वर्षीय प्रदर्शनकारी की मौत- रिपोर्ट
डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लावर रोड में प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद अस्पताल में भर्ती 26 वर्षीय प्रदर्शनकारी की सांस लेने में तकलीफ के बाद मौत हो गई है.
प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे
संसद के पास और स्पीकर के आवास के पास प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया: श्रीलंका न्यूज़वायर
रानिल विक्रमसिंघे ने स्पीकर को प्रधानमंत्री नॉमिनेट करने को कहा
श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने संसद के स्पीकर को एक ऐसे प्रधान मंत्री को नॉमिनेट करने के लिए कहा है, जो सरकार और विपक्ष दोनों को स्वीकार्य हो. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने प्रकाशित की है.
स्पीकर द्वारा बुलाई गई पार्टी के एक आपात बैठक में, नेताओं ने प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे को पद छोड़ने के लिए कहा है और स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने को इसके बजाय कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के लिए कहा है.