ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा में नकली शराब से 10 की मौत? जांच के बीच पुलिस पर जबरन अंतिम संस्कार का आरोप

थाना डौकी पुलिस पर पीड़ितों को जबरन धमकाने का आरोप भी लगा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आगरा (Agra) में 10 लोगों की जहरीली शराब पीने मौत हो गई है. मरने वालों में एक शख्स रामवीर के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसका जबरन अंतिम संस्कार करा दिया. पीड़ित परिजनों के मुताबिक पुलिस ने रात के 2 बजे जबरन अंतिम संस्कार करा दिया और शवदाह स्थल पर अभी रामवीर का अधजला शव मौजूद है. मामला मीडिया में आने के बाद एडीजी ने अंतिम संस्कार करने की जांच की बात की है.

वहीं थाना डौकी पुलिस पर पीड़ितों को जबरन धमकाने का आरोप भी लगा है. बताया जा रहा है पुलिस ने ही अंतिम संस्कार के लिए सामान की व्यवस्था की और GR हॉस्पिटल से बॉडी को लाकर जबरन अंतिम संस्कार करवाया. हाथरस कांड की तरह ही आगरा पुलिस पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कौलारा कला के रहने वाले अनिल, राधे और रामवीर ने रविवार की रात एक साथ बैठकर शराब पी थी. अनिल, राधे और गयाप्रसाद की सोमवार को मौत हो गई. जबकि रामवीर ने मंगलवार की शाम दम तोड़ा.

बता दें कि आगरा जिले के दो गावों में 10 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मौत की वजह जहरीली शराब है, इस घटना के बाद शराब की दुकानें सील कर दी गईं. ADG आगरा राजीव कृष्ण ने बताया कि अबतक 10 लोगों के मरने की खबर है, मौत की वजह की जांच की जा रही है. इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×