उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है. ये घटना अलीगढ़ जिले के हैवतपुर और अंडला गांव की है. जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर आईओसी का गैस बोटलिंग प्लांट है. प्लांट के ठीक सामने करसुआ और अंडला गांव हैं और दोनों गांवों में एक ही शराब ठेकेदार के दो छोटे ठेके हैं.
गुरुवार को लोगों ने यहां के ठेके से शराब खरीदकर पी थी. शराब पीने के बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे 8 लोगों की पहले मौत हो गई और फिर एक-एक कर 3 और लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो ट्रक ड्राइवर शामिल हैं.
जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 15 से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक है.अलीगढ़ के लोधा और खैर इलाके के अंडला, करसुआ, हैवतपुर गांव के 8 लोगों की मौत हुई है और फिर छेरत गांव के तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. लगातार मौतों का आकड़ा बढ़ता जा रहा है. शराब के कहर के बाद गांवों में मातम पसरा हुआ है.
शुक्रवार सुबह पहले लोधा क्षेत्र में आठ लोगों की मौत की बात सामने आ रही थी, लेकिन इसके कुछ घंटों बाद जवा थाना क्षेत्र में भी 3 लोगों की शराब से मरने की खबर आ गई. प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि छेरत गांव में तीन लोगों की मौत हुई है. लगातार मौतों का आकड़ा बढ़ता नजर आ रहा है और ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 15 से 16 लोगों की हालत बहुत ही नाजुक है.
जिलाधिकारी ने बताया कि एक ही ठेकेदार के ठेके हैं, जहां से शराब खरीदी गई है. दोनों ठेकों को सील कर दिया गया है, शराब के सैंपल लिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर NSA लगेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में आबकारी और गृह विभाग से रिपोर्ट तलब की है. CM योगी ने निर्देश दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. दोषियों पर NSA लगाया जाएगा. दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी होगी और उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)