उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर करीब 300 हो गई है.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं. इनमें छह लखनऊ के, आठ सीतापुर के और दो आगरा के मामले हैं. इस तरह प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 294 हो गई है.
उत्तर प्रदेश में रविवार तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 278 थी. इनमें से तकरीबन आधे लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बस्ती, मेरठ और वाराणसी का एक-एक व्यक्ति शामिल है.
वहीं दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लॉकडाउन 15 अप्रैल को खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोग एक जगह जमा न हों.
मुख्यमंत्री योगी ने संसद के सदस्यों के साथ एक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग की थी और उनसे लोगों के बड़ी संख्या में इकट्ठा न होने और सामाजिक दूरी के सिद्धांतों का पालन करना जारी रखने के लिए सहयोग की मांगा था.
योगी ने लॉकडाउन के बाद की स्थिति के बारे में भी सुझाव मांगे थे. मुख्यमंत्री ने कहा था उनकी सरकार ने लॉकडाउन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रवेश करने वाले प्रवासियों के कारण स्थिति संवेदनशील बनी हुई है.
गौतमबुद्ध नगर जिले में 30 अप्रैल तक लागू रहेगी धारा-144 : पुलिस
इस बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा-144 की अवधि बढ़ा दी गई है. अभी तक जिले में 5 अप्रैल 2020 तक ही धारा 144 लागू की गई थी. इस बीच लॉकडाउन की अवधि भी बढ़ा कर 14 अप्रैल तक कर दी गई है. लिहाजा इसी के चलते धारा 144 की समयावधि भी जिले में बढ़ाई गई है.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का ऐलान,यूपी में 15 अप्रैल को खत्म हो जाएगा लॉकडाउन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)