ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में बढ़े कोरोना के मरीज, पॉजिटिव लोगों की संख्या 300 के करीब

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लॉकडाउन 15 अप्रैल को खत्म हो जाएगा.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर करीब 300 हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं. इनमें छह लखनऊ के, आठ सीतापुर के और दो आगरा के मामले हैं. इस तरह प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 294 हो गई है.

0

उत्तर प्रदेश में रविवार तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 278 थी. इनमें से तकरीबन आधे लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बस्ती, मेरठ और वाराणसी का एक-एक व्यक्ति शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लॉकडाउन 15 अप्रैल को खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोग एक जगह जमा न हों.

मुख्यमंत्री योगी ने संसद के सदस्यों के साथ एक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग की थी और उनसे लोगों के बड़ी संख्या में इकट्ठा न होने और सामाजिक दूरी के सिद्धांतों का पालन करना जारी रखने के लिए सहयोग की मांगा था.

योगी ने लॉकडाउन के बाद की स्थिति के बारे में भी सुझाव मांगे थे. मुख्यमंत्री ने कहा था उनकी सरकार ने लॉकडाउन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रवेश करने वाले प्रवासियों के कारण स्थिति संवेदनशील बनी हुई है.

गौतमबुद्ध नगर जिले में 30 अप्रैल तक लागू रहेगी धारा-144 : पुलिस

इस बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा-144 की अवधि बढ़ा दी गई है. अभी तक जिले में 5 अप्रैल 2020 तक ही धारा 144 लागू की गई थी. इस बीच लॉकडाउन की अवधि भी बढ़ा कर 14 अप्रैल तक कर दी गई है. लिहाजा इसी के चलते धारा 144 की समयावधि भी जिले में बढ़ाई गई है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का ऐलान,यूपी में 15 अप्रैल को खत्म हो जाएगा लॉकडाउन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×