शनिवार को कश्मीर घाटी में पोस्टपेड के साथ, प्रीपेड फोन पर 2जी सेवाओं की बहाली की जा रही है. लेकिन प्रशासन ने इंटरनेट पर ऑपरेट करने के लिए सिर्फ 301 वेबसाइट को ही छूट दी है.
सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे घाटी के लोग
जम्मू कश्मीर प्रशासन के गृह विभाग की एक अधिसूचना के मुताबिक मोबाइल फोन पर 2जी स्पीड के साथ इंटरनेट सुविधा 25 जनवरी से चालू हो जाएगी.
हालांकि सोशल मीडिया का इस्तेमाल घाटी के लोग नहीं कर पाएंगे, प्रशासन द्वारा मंजूर 301 वेबसाइटों तक ही लोगों की पहुंच होगी. इनमें सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर जैसी साइट्स नहीं हैं. पोस्टपेड और प्रीपेड सिम कार्ड पर डेटा सुविधा उपलब्ध होगी.
जिन साइटों को मंजूरी दी गयी है, उनमें सर्च इंजन और बैंकिंग, शिक्षा, समाचार, यात्रा, सुविधाएं और रोजगार शामिल हैं.
इससे पहले कश्मीर में प्रीपेड मोबाइल सेवा बहाल करने और जम्मू खंड में 2 जी मोबाइल डेटा सेवा शुरू करने का फैसला किया गया था.
5 अगस्त 2019 को संविधान के आर्टिकल 370 के कई प्रावधानों को हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी को कहा कि इंटरनेट हमेशा के लिए बंद नहीं किया जा सकता और इंटरनेट तक पहुंच, बोलने की आजादी के तहत आता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)