ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर जहरीली शराब कांड का आरोपी गिरफ्तार, 5 लोगों की हुई है मौत

कल देर रात में गांव से ही शराब खरीदकर ली गई थी

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि अन्य सात की हालत गंभीर बताई जा रही है. 15 लोगों को बुलंदशहर और नोएडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मामले में ताजा अपडेट ये है कि कि शराब कांड के मुख्यारोपी कुलदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कठोरत कार्रवाई के आदेश दिए थे. उन्होंने कहा कि दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई होगी. वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर हर पीड़ित को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया. दोषी डिस्टीलरी के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली से गिरफ्तार हुआ आरोपी कुलदीप

शराब कांड का मुख्य आरोपी माफिया कुलदीप को पुलिस की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने फोन पर शराब माफिया कुलदीप के गिरफ्तार होने की पुष्टि भी की है.

बताया जा रहा कि कल देर रात में गांव से ही शराब खरीदकर ली गई थी और दर्जनभर से ज्यादा लोगों ने देशी शराब पी थी, इसके बाद शुक्रवार सुबह से शराब पीने वालों को उल्टियां होना शुरू हो गयी, जिसके बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया. तबीयत बिगड़ने पर उन लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, सभी को नोएडा, दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया है,

इससे पहले यूपी के अलग अलग  जिलों लखनऊ, मथुरा और फिरोजाबाद में जहरीली शराब से कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं. अभी कुछ दिनों पहले प्रयागराज के फूलपुर में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हुई थी और नवंबर महीने में लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में जहरीली सात लोगों की जान चली गई थी.

मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित किया गया है. वहीं दोषियों पर NSA लगाने का आदेश दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×