ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में 4 IPS अफसरों में फेरबदल, ADG और DG हटे, CBCID में उलटफेर  

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को प्रदेश के चार वरिष्ठ आईपीएस अफसरों में फेरबदल किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को प्रदेश के चार वरिष्ठ आईपीएस अफसरों में फेरबदल किया है. सीबीसीआईडी के डीजी विश्वजीत महापात्रा और एडीजी एसके माथुर को हटा दिया गया है. सीबीसीआइडी में शीर्ष स्तर पर इस फेरबदल से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. सीबीसीआइडी के डीजी, एडीजी को पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरके स्वर्णकार बने एडीजी सीबीसीआईडी

केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आरके स्वर्णकार को एडीजी सीबीसीआइडी के पद पर तैनात किया गया है. इसके साथ ही सीबीसीआइडी के डीजी का अतिरिक्त कार्यभार पीवी रामाशास्त्री को सौंपा गया है. पीवी रामाशास्त्री प्रदेश में डीजी सतर्कता के पद पर तैनात हैं. डीजी सीबीसीआइडी के पद से हटाए गए विश्वजीत महापात्रा को अभी नई तैनाती नहीं मिली है. इसी तरह से एडीजी सीबीसीआइडी के पद पर हटाए गए एसके माथुर को भी अभी नई तैनाती नहीं मिली है.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले बड़ी संख्या में तबादले किए थे. डिप्टी एसपी, एसपी के पद पर तैनात पीपीएस अधिकारियों के साथ ही आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. प्रदेश में कानपुर, वाराणसी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद से बड़ी संख्या में वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों के पद में भी फेरबदल किया गया था.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×