फिरोजाबाद में डेंगू का कहर जारी है, पिछले कुछ दिनों में करीब 46 बच्चों की मौत हो गई है. हालात का जायजा लेने के लिए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद के दौरे पर जा रहे हैंं. बताया जा रहा है कि सरकारी अस्पताल में 150 बच्चे अभी भी भर्ती हैं और 6 की हालत गंभीर है.
बताया जा रहा है कि जिन बच्चों की मौत हुई है,उनके घर के बाहर काफी गंदगी है, गंदगी की वजह से चारों तरफ मच्छरों का आतंक फैला है.
करीब 10 दिनों से लगातार बच्चों की मौत की खबर आ रही है. घरवालों का कहना है कि बच्चों को पहले बुखार आया और उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान बच्चों ने दम तोड़ दिया.मौत के बाद शहर में दहशत का माहौल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को फिरोजाबाद जिले का दौरा करेंगे. . इसके बाद उन इलाकों का दौरा करेंगे, जो सबसे ज्यादा वायरल बुखार से प्रभावित हैं. सीएम डेंगू से मरने वाले बच्चों के घर भी जाएंगे.
शहर में गंदगी का अंबार
शहर के एक दर्जन इलाकों में गलियों और नालों में गंदगी भी भरी पड़ी है, पूरे इलाके में मच्छरों का अंबार लगा है. सफाई नहीं होने की वजह से डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)