ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ: मेरठ में खत लिखकर तीन तलाक, किसने पी डाली 50 लाख लीटर शराब

पढ़िए- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

खत लिखकर दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पत्नी को चिट्ठी भेजकर तीन तलाक देने के आरोपी पति के खिलाफ पीड़िता के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया, मामले की जांच की जा रही है. पत्नी इससे पहले अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज करा चुकी है. यह माना जा रहा है कि मेरठ में तीन तलाक के मामले में दर्ज यह पहला मुकदमा है. पुलिस के अनुसार थाना लिसाड़ी गेट इलाके की रहने वाली हलीमा का निकाह अप्रैल 2015 में खुर्जा निवासी आबिद से हुआ था. आबिद पर आरोप है कि पांच महीने पहले उसने कथित रूप से दहेज के लिए मारपीट कर हलीमा को घर से निकाल दिया था. पुलिस ने बताया कि हलीमा के इनकार करने पर पहले उसने वॉट्सऐप मैसेज में तीन तलाक लिखकर भेज दिया और इसके बाद उसने तीन तलाक लिखा रजिस्टर्ड खत हलीमा के घर भिजवाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोहराबुद्दीन मामले में कांग्रेस पर बरसे योगी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को सोहराबुद्दीन मामले में अदालत से आरोपमुक्त किए जाने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह फैसला कांग्रेस के किए गए समाज विरोधी षड्यंत्रों को पूरी तरह साबित करता है. योगी ने कहा कि इस राजनीतिक षडयंत्र के लिये कांग्रेस अध्यक्ष को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. योगी ने सोहराबुद्दीन मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की समाज विरोधी और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का लगातार भंडाफोड़ हो रहा है.

मुलायम के खिलाफ केस दर्ज करने की याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर 1990 में अयोध्या में ‘कारसेवकों' पर फायरिंग करने के कथित आदेश देने के मामले में मामला दर्ज कराने वाली याचिका खारिज कर दी. न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के तीन मई, 2016 के आदेश के खिलाफ अपील दायर करने में देरी के आधार पर याचिका खारिज की. इस याचिका में आरोप लगाया गया था कि 30 अक्टूबर, 1990 को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिये ‘शांतिपूर्ण आन्दोलन' में हिस्सा ले रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग में कई ‘कार सेवक' मारे गए थे. यह याचिका लखनऊ के एक निवासी ने दायर की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए साल में उत्तर प्रदेश ने पी डाली इतने लाख लीटर शराब

नए साल का जश्न मनाने के दौरान उत्तर प्रदेश में हजारों लोग शराब में डूबे रहे. आबकारी विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में नए साल के दिन 50 लाख लीटर शराब पी गई. आबकारी अधिकारियों के मुताबिक नए साल से ठीक पहले शराब की यह बिक्री दर्ज हुई. आंकड़ों के मुताबिक शराब की दुकानों में नए साल के दिन बिक्री दोगुनी रही. इन आंकड़ों में घरों और होटलों में पी गई शराब के आंकड़े शामिल नहीं हैं. इसके अलावा नए साल से एक दिन पहले 31 लाख लीटर देसी शराब की भी बिक्री हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×