ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की शिकायत,  उत्पीड़न का आरोप

लक्ष्मी अग्रवाल ने BSES और पड़ोसी पर लगाया परेशान करने का आरोप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का आरोप है कि उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की शिकायत की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की शिकायत

इंस्टाग्राम पोस्ट पर लक्ष्मी अग्रवाल ने पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें परेशान करने की शिकायत की

लक्ष्मी अग्रवाल ने लिखा कि “मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है BSES वाले और मेरे तीसरे फ्लोर पर रहने वाला व्यक्ति विनीत गोयल मुझे परेशान कर रहे हैं. अगर मुझे कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार BSES वाले और विनीत गोयल होगा.”

लक्ष्मी अग्रवाल की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कहा कि इन लोगों की शिकायत कीजिए और इनके खिलाफ FIR दर्ज करवाइये.

कौन हैं लक्ष्मी अग्रवाल?

बता दें कि 2005 में लक्ष्मी अग्रवाल पर एकतरफा प्यार के चलते उन्हीं के एक रिश्तेदार ने एसिड अटैक किया था. जिसके बाद उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एसिड अटैक के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी और मार्केट में आसानी से उपलब्ध होने वाले एसिड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तक पहुंच गईं.

लक्ष्मी को 2014 में मिशेल ओबामा ने इंटरनेशनल वुमेन ऑफ करेज अवॉर्ड' से भी नवाजा था. लक्ष्मी स्टॉप एसिड अटैक कैंपेन और छांव फाउंडेशन एक एनजीओ की सदस्य हैं, जो कि एसिड अटैक पीड़ितों की मदद करता है.

लक्ष्मी अग्रवाल पर हुए एसिड अटैक को लेकर एक फिल्म भी बन चुकी है. फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार को निभाया था. यह फिल्म 10 जनवरी 2020 में रिलीज हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×