बिहार के बाद अब यूपी में भी गंगा नदी में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. गाजीपुर जिले में गंगा के किनारे कुछ मृत शरीर तैरते हुए पाए गए. यह इलाका बिहार के बक्सर से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इससे पहले बक्सर में सोमवार को गंगा नदी में करीब100 शव मिले थे.
बिहार प्रशासन का कहना था कि यह शव उत्तर प्रदेश से तैरते हुए यहां आए हैं क्योंकि हमारे राज्य में शव को पानी में बहाने की परंपरा नहीं है.
कोविड मरीजों के शव होने की आशंका
चूंकि उत्तर भारत के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना महामारी का संक्रमण फैल रहा है. ऐसे आशंका है कि गंगा नदी में मिलने वाले ये शव कोविड मरीजों के हो सकते हैं.
नदी में शव मिलने की वजह से स्थानीय लोगों को डर है कि इस वजह से पानी दूषित होगा और कोरोना संक्रमण फैलेगा. वहीं स्थानीय प्रशासन ने इस मामले के जांच की बात कही है.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए गाजीपुर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एमपी सिंह ने कह कि, हमें इस बारे में सूचना मिली है और हमारे अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर ये शव आए कहां से?
वहीं नदी में शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने बदबू फैलने की शिकायत की है और अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.
ANI से बात करते हुए स्थानीय नागरिक अखंड ने कहा कि, हमने प्रशासन को इस बात की सूचना दी, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोगों के बीच कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा.
बिहार के बक्सर में भी नदी में तैरते मिले थे शव
इससे पहले बिहार के बक्सर में गंगा नदी में शव मिलने की खबर पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए राज्य सरकार से तुरंत संज्ञान लेने को कहा था.
10 मई को बिहार के बक्सर में गंगा नदी में करीब 100 शव तैरते हुए मिले थे. इसके बाद स्थानीय लोगों में कोविड महामारी के संक्रमण होने का डर फैल गया था. यह घटना चौसा कस्बे की है जो कि बिहार और यूपी बॉर्डर पर स्थित है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)