ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा: गाड़ी में कुत्ता बंद कर ताज देखने गए पर्यटक, गर्मी से कुत्ते की हुई मौत

Agra Dog Death: हरियाणा का एक परिवार अपने पालतू कुत्ते को साथ लेकर कार से ताजमहल देखने आया था.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार करने आए पर्यटकों की लापरवाही की वजह से एक पालतू कुत्ते की जान चली गई. हरियाणा का एक परिवार रविवार 2 जुलाई को अपने पालतू कुत्ते को साथ लेकर कार से ताजमहल देखने आया था. परिवार कुत्ते को कार में अकेला छोड़ कर कार लॉक करके ताजमहल देखने चला गया. इसके बाद कार के अंदर दम घुटने की वजह से कुत्ते की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ताजमहल घूमने आया एक परिवार ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग में अपनी सफेद कलर की आई20 गाड़ी पार्क कर उसमें अपने पालतू कुत्ते को बंद करके चला गया. गर्मी और घुटन की वजह से कार के अंदर बंद कुत्ते की मौत हो गई. पार्किंग स्टाफ ने इसकी जानकारी पार्किंग मैनेजर को दी, जिसके बाद पार्किंग मैनेजर द्वारा पुलिस को सूचित कर एफआईआर दर्ज कराई गई है.  

पार्किंग स्टाफ ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है. जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर हो रहा है.यह कुत्‍ता विदेशी नस्ल की लैब्राडोर ब्रीड का बताया जा रहा है.

पुलिस का क्या कहना है?

क्विंट हिंदी ने इस मामले में जब आगरा शहर के डीएसपी सूरज राय से बात की तो उन्होंने ने बताया कि

ताजमहल के वेस्ट गेट की पार्किंग मैनेजर ने थाने में सूचना दी कि एक हरियाणा नम्बर की गाड़ी है जिसमें एक कुत्ता है जिसकी घुटन की वजह से मौत हो गई है. मौके पर जब थाने की पुलिस गई तो देखा की गाड़ी में कुत्ता मरा हुआ पड़ा था और उसके बाल बिखरे हुए थे. फिर उन पर्यटकों से संपर्क किया गया, उसके बाद वेस्ट गेट की पार्किंग मैनेजर से तहरीर लेकर कुत्ते के मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा लिखा गया है. कुत्ते की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया गया है और जो भी कानूनी प्रक्रिया है वह कि जा रही है.
सूरज राय, डीएसपी आगरा, सिटी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×