एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा है कि जहां उनके चाचा और पार्टी अध्यक्ष शरद पवार चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, वहीं वह ‘किसी तरह’ चार बार उपमुख्यमंत्री बन पाए हैं. उन्होंने पुणे जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र बारामती में शनिवार को एक कार्यक्रम में यह बात कही.
कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में दो बार डिप्टी सीएम रहे अजित पवार
60 वर्षीय नेता ने कहा, ‘‘मैं एक पार्टी कार्यकर्ता हूं, जिसने ‘साहेब’ (शरद पवार) को चार बार मुख्यमंत्री बनते देखा है. मैं भी किसी तरह चार बार उपमुख्यमंत्री बना.’’ उन्होंने श्रोताओं के ठहाके के बीच कहा, ‘‘अगर साहेब चार बार मुख्यमंत्री बन सकते हैं, तो मैं (उपमुख्यमंत्री) क्यों नहीं बन सकता.’’
अजित पवार 1999-2014 के दौरान महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के 15 साल के शासनकाल के दौरान दो बार उप मुख्यमंत्री रहे. बाद में पिछले साल 23 नवंबर को उन्हें एक बार फिर से तब उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई जब उन्होंने राकांपा के खिलाफ बगावत करके भाजपा से हाथ मिला लिया था. हालांकि, तीन दिन बाद 26 नवंबर को ही उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसकी वजह से देवेंद्र फडणवीस नीत सरकार गिर गई.
पिछले साल 30 दिसंबर को उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार में चौथी बार उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
4 बार सीएम रहे शरद पवार
- शरद पवार पहली बार जुलाई 1978 से फरवरी 1980 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे.
- उसके बाद वह जून 1988 से मार्च 1990 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे.
- तीसरी बार वह मार्च 1990 से जून 1991 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे.
- वह चौथी बार मार्च 1993 से मार्च 1995 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)