ADVERTISEMENTREMOVE AD

'नफरत की महक फैलाने वालों को परफ्यूम की खुशबू अच्छी नहीं लगेगी' - अखिलेश यादव

कन्नौज में SP एमएलसी पुष्पराज जैन के घर आयकर छापों के बाद अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी (SP) के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के घर पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा, "जब भी BJP का यूपी में कार्यक्रम होता है, लगता है कि अपने साथ में इन विभागों को भी बुलाते हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"बीजेपी SP का नाम खराब करने की कोशिश कर रही है. नफरत की महक फैलाने वालों को परफ्यूम की खुशबू अच्छी नहीं लगेगी."
अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि पहले बीजेपी ने गलती से अपने ही आदमी के घर पर छापेमारी की और अब ये छिपाने के लिए कि वो SP नेताओं के आवासों पर छापेमारी कर रहे हैं.

0

'BJP ने परफ्यूमरी का काम रोका'

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में, अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज में इत्र का कारोबार सालों से हो रहा है, और इस कारोबार से किसान भी जुड़े हैं. SP प्रमुख ने कहा कि इस कारोबार से कई लोगों का रोजगार जुड़ा है.

"कन्नौज समाजवादियों से बहुत जुड़ा हुआ क्षेत्र रहा है, यहां का अगर इतिहास उठा कर देखेंगे यहां पर भाईचारे और सौहार्द का इतिहास रहा है."
अखिलेश यादव
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान परफ्यूमरी पार्क के लिए बजट और जमीन दी गई थी, लेकिन बीजेपी के कारण ये रुक गया.

उन्होंने कहा, "पूरा का पूरा आर्किटेक्ट और जमीन बजट सब कुछ चिन्हित हो गया था, लेकिन बीजेपी की सरकार के आते ही वो परफ्यूमरी पार्क और परफ्यूम का म्यूजियम वैसा का वैसा ही पड़ा हुआ है."

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने केवल परफ्यूमरी का ही काम नहीं रोका है, बल्कि कन्नौज में समाजवादी सरकार में जितने भी कार्य हो रहे थे, उन सभी कामों को रोक दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि कंपाउंड व्यापारी पीयूष जैन के यहां आयकर छापों में 177 करोड़ से ज्यादा कैश मिलने पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था. इशारों में पीयूष जैन को समाजवादी पार्टी का बताया था, हालांकि पीयूष जैन का समाजवादी पार्टी से कोई ताल्लुक अब तक पता नहीं चला है.

इन छापों के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि लगता है छापे डाले में गलती हो गई और पुष्पराज की जगह पीयूष जैन के यहां छापा पड़ गया. बीजेपी पीयूष जैन को इत्र का व्यापारी बता रही थी, लेकिन इलाके के ईत्र कारोबारियों और पीयूष जैन के पड़ोसियों तक ने कहा कि पीयूष का इत्र से कोई संबंध नहीं है. इन घटनाओं के बाद पुष्पराज के यहां छापों के बाद अखिलेश ने आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×