ADVERTISEMENTREMOVE AD

फर्जी एनकाउंटर में जान गंवाने वालों को 50 लाख दे योगी सरकारःअखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा- सरकार जारी करे ईनामी अपराधियों की लिस्ट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटरों पर सवाल उठाया है. अखिलेश ने बीजेपी पर पुलिस के जरिए लोगों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है. अखिलेश ने कहा कि सूबे में आपराधिक घटनाएं थम नहीं रहीं हैं, और निर्दोष लोगों का फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है.

अखिलेश ने कहा कि पीड़ित परिवारों से मिलकर पता चला कि पुलिस प्रशासन किस हद तक उनके साथ अन्याय कर रहा है. अखिलेश ने कहा कि पूरे यूपी में बीजेपी पुलिस के माध्यम से भय का माहौल बना रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘यूपी में कानून व्यवस्था बदतर’

अखिलेश ने कहा कि पूरे यूपी में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. उन्होंने कहा, ‘पूरे सूबे में बहुत घटनाएं हो रहीं है. एनकाउंटर वाली सरकार कहती है कि एनकाउंटर से कानून व्यवस्था बेहतर होगी. लेकिन हत्या और लूट की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है.’

सूबे में पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटर पर केवल समाजवादी पार्टी ही सवाल नहीं उठा रही है. दूसरे विपक्षी दल भी कह रहे हैं कि सूबे में ज्यादातर फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं. यूपी पुलिस एनकाउंटर के बाद बताती है कि इस व्यक्ति पर इतना ईनाम था. सरकार को ईनामी अपराधियों की लिस्ट जारी करनी चाहिए. अभी तो ऐसा हो रहा है कि एनकाउंटर पहले हो जाता है, बाद में उस पर ईनाम घोषित कर दिया जाता है. 
अखिलेश यादव

यादव ने कहा कि उन्नाव वाली घटना में भी पीड़ितों के साथ अन्याय हुआ. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की मदद कर रही. इतना उत्पीड़न हुआ कि पीड़िता के पिता की जान चली गई.

समाजवादी पार्टी नेता ने कहा कि ह्यूमन राइट कमीशन की ओर से यूपी सरकार को इतने नोटिस कभी नहीं मिले, जितने इस सरकार में मिल रहे हैं.

‘फर्जी एनकाउंटर में मरने वालों के परिजनों को 50 लाख दे सरकार’

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अगर पुलिस मुठभेड़ के दौरान किसी बेगुनाह की जान चली जाती थी, तो सरकार उसके परिजनों को 50 लाख रुपये की मदद करती थी.

उन्होंने कहा कि इस सरकार को भी फर्जी एनकाउंटर में जान गंवाने वालों के परिजनों को 50 रुपये की मदद करनी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×