ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलीगढ़ पुलिस पर आरोप- नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन करने पर दी गाली

लोगों ने कहा है कि अगर SI के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

अलीगढ़ में गाजियाबाद के एक मंदिर के पुजारी नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. अलीगढ़ में मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर मोहम्मद और देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर पुजारी नरसिंहानंद की आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ विरोध कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दावा किया है कि मौके पर मौजूद सब-इंस्पेक्टर ने लोगों को विरोध प्रदर्शन से रोकते हुए भद्दी गालियां दीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र राजा भैया ने क्विंट को बताया कि 9 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे के करीब क्षेत्रीय मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज के बाद जमालपुर ईदगाह पर इकट्ठा हुए. उन्होंने कहा, ‘हमारा मकसद था कि हम यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद और पूर्व राष्ट्रपति कलाम पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध करें और प्रशासन को ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग करें.”

“जब मैंने यति नरसिंहानंद के पोस्टर पर जूते मारने की बात कही तो मौके पर मौजूद एसओ सिविल लाइन ने धमकी दी और कहा कि एक बार मारकर तो दिखाइये. मैंने पुलिस से पूछा कि पोस्टर पर जूते मारना कब से गलत हो गया? इतने में ही SI सिविल लाइन श्रवण कुमार यादवअभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज पर उतर आए और हम सभी प्रदर्शनकारियों के साथ मुझे भी जेल भेजने की धमकी दी.”
राजा भैया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र

SI श्रवण कुमार से जब क्विंट ने इस मामले पर प्रतिक्रिया जाननी चाही, तो उन्होंने कहा कि लोग पोस्टर पर जूते-चप्पल मार रहे थे, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की. उन्होंने कहा, “वह लोग पोस्टर पर जूते-चप्पल मार रहे थे और फोटो खिंचवा रहे थे. ये सब चलता रहा, जबतक पुलिस नहीं थी. दूसरे समुदाय के लोग आपत्ति करेंगे कि आप जूता-चप्पल क्यों मार रहे हैं. इससे बेमतलब की बात जाती. इसलिए हमने रोकने का प्रयास किया.”

क्विंट ने गाली देने के आरोप पर उनसे सवाल किया, तो SI ने इससे इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, “गाली का कोई इस्तेमाल नहीं किया गया, और भी लोग थे जो पीछे से दे रहे थे. उन लोगों ने ज्ञापन दिया था, जिसे CO साहब ने ले लिया.”

मुस्लिम सुमदाय के लोगों ने SI के बर्ताव के खिलाफ जांच की मांग की है. राजा भैया ने बताया,

“हमने जूते मारने का कदम रोक दिया, लेकिन अगले दिन SI और SO के अभद्र व्यवहार से क्षुब्ध होकर SSP कलानिधि नैथानी के दफ्तर गए, जहां SSP साहब मुलाकात न होने पर हमने CO अनिल समानिया जी को तहरीर देते हुए जांच के आधार पर SI श्रवण कुमार यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के आधार पर कार्रवाई होगी. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.”

राजा भैया ने क्विंट को बताया कि SI के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए उन्होंने DGP उत्तर प्रदेश और DIG आगरा रेंज को भी शिकायत पत्र भेजा है. राजा ने कहा कि अगर SI श्रवण कुमार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस बात के खिलाफ विरोध कर रहा मुस्लिम समाज?

मुस्लिम समाज के लोग गाजियाबाद के मंदिर के प्रमुख पुजारी नरसिंहानंद के विवादित टिप्पणी का विरोध कर रहे हैं. राजा भैया ने कहा कि नरसिंहानंद सुर्खियों में रहने के लिए आए दिन भड़काऊ बयानबाजी करते हैं.

“नरसिंहानंद ने पूरी दुनिया मे शांति का पैगाम देने की पहचान रखने वाले पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसकी वजह से हम मुस्लिमों में रोष है. यही नहीं, उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर भी अशोभनीय टिप्पणी की और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को आतंकी कहा, जिसकी वजह से हम कार्रवाई की मांग कर रहे थे.”
राजा भैया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र

जांच के बाद होगी जरूरी कार्रवाई

अलीगढ़ CO अनिल समानिया ने इस मामले पर कहा, “AIMIM के लोगों द्वारा जमालपुर ईदगाह पर एक ज्ञापन दिया गया था. ज्ञापन देते समय कुछ नोकझोंक हो गई थी. उसी बात को लेकर राजा भैया और चार लोगों द्वारा एक प्रार्थनापत्र दिया गया है, जिसकी जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी. ये मामला सिविल लाइन थाना का है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×