ADVERTISEMENTREMOVE AD

AMU: बर्थडे पार्टी मना रहे छात्रों पर नाकबपोशों ने की फायरिंग, दो गुट भिड़े- 3 घायल

Aligarh Muslim University Firing: घायल मेडिकल छात्र ACN कॉलेज से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहा था.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के कैंपस में सोमवार (2 अक्टूबर) देर रात दो गुटों में फायरिंग हुई. इसमें एक मेडिकल छात्र समेत तीन युवक घायल हुए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे हुई वारदात?

जानकारी के अनुसार, AMU के बीएम हॉल में कुछ छात्र बैठकर जन्मदिन पार्टी मना रहे थे. तभी वहां करीब 12 नकाबपोश हमलावर बाइकों पर सवार होकर आए और कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग करके फरार हो गए. इसके बाद छात्रों का एक गुट उनका पीछा करते हुए एसएस नॉर्थ हॉल पर आमने-सामने आ गया.

बताया जा रहा है कि जैसे ही दूसरे गुट के छात्र वहां पहुंचे, तभी फिर से फायरिंग शुरू हो गई. कई राउंड हुई फायरिंग में ACN कॉलेज से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहे मुरादाबाद निवासी डॉ० सादिक गोली लगने से घायल हो गया. वह बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंचा था.

फायरिंग में फिरोज आलम और अब्दुल्ला भी घायल हो गए. फायरिंग की सूचना पर एएमयू की प्रोक्टोरियल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

Aligarh Muslim University Firing: घायल मेडिकल छात्र ACN कॉलेज से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहा था.

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

जानकारी के अनुसार, डॉक्टर सादिक एएमयू का पूर्व छात्र भी है.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया है कि एएमयू केंपस में फायरिंग की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर देखा गया तो दो गुटों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें तीन युवक सादिक, फिरोज अहमद और अब्दुल्ला छर्रे लगने से घायल हुए हैं.

"अभी तक की जानकारी में घायल तीनों ही युवकों में से किसी का भी एएमयू में मौजूदा कोई रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है. हमलावर कौन थे और क्यों हमला किया गया? इन सभी सवालों के जवाब CCTV की फुटेज देखकर निकालने में टीम जुटी हुई है."
प्रोफेसर वसीम अली, प्रॉक्टर, AMU
0

पुलिस ने FIR दर्ज शुरू की जांच

CO तृतीय संजय कुमार जायसवाल ने कहा, "रात में बीएम हॉल के छात्र सादिक हसन और उसके दो अन्य साथी फिरोज और अब्दुल्ला एसएस नॉर्थ हॉल गए हुए थे. जहां पर उनका एसएस नॉर्थ हॉल के लड़कों से उनका विवाद हो गया. इसपर एसएस नॉर्थ हॉल के लड़कों ने फायरिंग कर दी, जिससे सादिक हसन, फिरोज और अब्दुल्ला घायल हो गए और अब सभी इलाज के बाद खतरे से बाहर हैं. घायलों द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र का आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×