ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: ग्रामीण बैंक देंगे किसानों को कर्ज,धुंध से ठप रहा एयरपोर्ट

पढ़िए बिहार राज्य की सभी बड़ी खबरें

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ग्रामीण बैंक किसानों को देंगे 23 हजार करोड़ का कर्ज : सुशील मोदी

वर्तमान वित्तीय वर्ष में बिहार के ग्रामीण बैंक यहां के किसानों के बीच कुल 22,920 करोड़ रुपये का ऋण देंगे. यह ऋण बिहार ग्रामीण बैंक, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के जरिए दिए जाएंगे. ग्रामीण बैंकों के चैयरमैन व अन्य वरीय अधिकारियों के साथ सचिवालय स्थित कक्ष में बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य के सभी जिलों में शौचालय निर्माण के लिए स्वयं सहायता समूहों को प्रति इकाई 12 हजार रुपये और नियोजित शिक्षकों को वेतन के आधार पर डेढ़ से दो लाख रुपये व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

किसानों से समय ऋण वापसी की अपील करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समय से ऋण वापसी नहीं करने के कारण 90 प्रतिशत किसानों को भारत सरकार द्वारा तीन और राज्य सरकार द्वारा देय एक प्रतिशत यानी कुल चार प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ नहीं मिल पाता है और उन्हें 11 से 12 प्रतिशत तक ब्याज का भुगतान करना पड़ता है. मोदी ने कहा कि ग्रामीण बैंकों की ओर से कुल वितरित किए जाने वाले कर्जे का 65 प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) धारकों को दिया जाता है. बैंक केसीसी धारक किसानों को रुपे कार्ड (एटीएम) उपलब्ध कराता है मगर मात्र 10 से 15 प्रतिशत किसान ही उसका उपयोग करते हैं.सुशील मोदी ने बैंकों को मुद्रा लोन के अन्तर्गत लोगों को 50 हजार से पांच लाख रुपये तक ऋण देने का निर्देश दिया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई पूर्व कांग्रेसी दोबारा पार्टी में लौट सकते हैं

एनडीए समेत दूसरे दलों में जाने वाले कई पूर्व कांग्रेसी दोबारा पार्टी में वापस आ सकते हैं. राजनीतिक हलकों में इसको लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस की जनवरी से शुरू हो रही सम्मान यात्रा के दौरान पार्टी में वापसी का सिलसिला शुरू हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में गए कई नेता इन दिनों प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में हैं. इनमें कई पूर्व विधायक और राजनीति में लम्बा अनुभव रखनेवाले नेता भी शामिल हैं. कई ऐसे नेताओं की इच्छा वापस कांग्रेस में लौटने की है. इसके लिए उन्होंने वैसे नेताओं से संपर्क किया है जो उन्हें सम्मानपूर्वक पार्टी में वापस लाने में सक्षम हैं.

पढ़ें पूरी खबर: हिंदुस्तान

लो विसिबिलिटी के कारण ठप रहा पटना एयरपोर्ट

कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमान उड़ान नहीं भर सके. लो विजिबिलिटी के कारण विमानों को लैंड करने की अनुमति नहीं मिली. एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि जब तक विजिबिलिटी 1000 मीटर नहीं होती है तब तक विमानों को लैंड नहीं कराया जा सकता. शुक्रवार सुबह से ही घना कोहरा रहा और धूप के दर्शन नहीं हुए.

सुबह 10.40 बजे तक महज 700 मीटर विज़िबिलिटी रही. विजिबिलिटी कम होने से सभी विमानन कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी फ्लाइट दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद या जहाँ है वहीं रोककर रखें. मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए यात्रियों का प्रवेश रोका गया है. स्पाइस जेट की कोलकाता को फ्लाइट को कोलकाता में ही होल्ड कर रखा गया है.

पढ़ें पूरी खबर: हिंदुस्तान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×