ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहायक शिक्षक भर्ती: इलाहाबाद HC ने सिंगल बेंच के आदेश पर रोक लगाई

जस्टिस पीके जायसवाल और जस्टिस डीके सिंह की डिवीजन बेंच ने कही ये बात

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया रोकने के सिंगल बेंच के 3 जून के आदेश पर रोक लगा दी है.

जस्टिस आलोक माथुर की सिंगल बेंच ने पाया था कि 8 मई को जो रिजल्ट घोषित किया गया था उसमें कुछ सवालों और उनके जवाब में भ्रम की स्थिति थी. ऐसे में कोर्ट ने मामला यूजीसी को भेजने का आदेश दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले पर जस्टिस पीके जायसवाल और जस्टिस डीके सिंह की डिवीजन बेंच ने कहा है कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के नौ जून के आदेश को ध्यान में रखते हुये भर्ती प्रक्रिया जारी रखने के लिए स्वतंत्र है जिसके माध्यम से करीब 37 हजार पद शिक्षा मित्रों के लिए रखे गए हैं.

9 जून को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को सहायक बेसिक शिक्षकों के सभी 69,000 पदों को न भरने और 37,339 ऐसे पदों को खाली रखने को कहा था जिस पर अभी शिक्षा मित्र काम कर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उसने 21 मई को राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि सहायक शिक्षक पद पर काम कर रहे सभी शिक्षा मित्रों की सेवा में बाधा नहीं डाली जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×