यूपी के कई शहरों में 108 और 102 एबुलेंस की रविवार रात से हड़ताल चल रही है, पूरे राज्य में करीब साढ़े हजार एंबुलेंस आज हड़ताल पर है. यूपी सरकार ने एंबुलेंस संचालन की जिम्मेदारी चिकित्सा हेल्थ लिमिटेड कंपनी को दे दी है, जबकि पहले इसका संचालन जीवीके कंपनी करती थी. अब कंपनी अपने स्तर से कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर काम कर रही है, जिससे करीब 1200 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट है. जिसको लेकर कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लखनऊ समेत आसपास के लगभग सभी जिलों में एंबुलेंस कर्मचारियों ने चक्का जाम किया है कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस कर्मचारियों की मांग पूरा न होने पर उन्होंने एंबुलेंस की हड़ताल कर दी
कर्मचारियों की मांग
कर्मचारी संघ की मांग है कि एंबुलेंस कर्मियों को पहले से मिल रहा मानदेय दिया जाए. किसी तरह का बांड न भराया जाए और करोना काल में जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)