जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के बडगाम (Budgam) के चदूरा इलाके में बुधवार, 25 मई को एक एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की उसके आवास पर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अमरीन भट (Amreena Bhat) को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
कौन हैं अमरीन भट?
अमरीन भट्ट कश्मीर में मशहूर टीवी कलाकार हैं, उनके YouTube पर 25,000 और Instagram पर 14,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. अमरीन भट्ट यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर हिंदी और कश्मीरी जुबान में वीडियो बनाती थीं. वह अक्सर हिंदी और कश्मीरी गानों पर डांस या झूमते हुए वीडियो बनाती थीं.
अमरीन खान सोशल मीडिया पर ड्रग्स छोड़ने, बेटी बचाओ, मदर्स डे जैसे मुद्दों पर स्क्रिप्टेड वीडियो बनाकर कश्मीर में जागरूकता फैलाने का काम भी कर रहीं थीं.
अमरीन भट सोशल मीडिया के अलावा कश्मीर में ग्राउंड पर नुक्कड़ नाटक भी करती थीं. वह नुक्कड़ नाटक में शामिल होकर कश्मीरी जुबान में लोगों को 'सेव गर्ल' जैसे कैंपेन के बारे में बताती थीं. अमरीन भट के रील्स इंस्टाग्राम पर ज्यादा पॉपुलर होने लगे थे.
अपनी बढ़ती प्रसिद्धि की वजह से वह कश्मीर में कुछ चरमपंथी सोच वाले लोगों के निशाने पर रहने लगी थीं और उन्हें अक्सर कमेंट्स में तौबा करने और जहन्नुम की आग से बचने की नसीहत दी जाती थी.
ऐसे कमेंट्स को अमरीन भट ने नजरअंदाज किया और आपने काम में लगी रहीं, अमरीन भट या उनके चाहने वालों को इसका अंदाजा भी नहीं था कि अमरीन भट्ट लश्कर के आतंकवादियों के निशाने पर आ गई हैं. कश्मीर पुलिस के मुताबिक, "लगभग 19:55 बजे, आतंकवादियों ने उसके घर पर अमरीन भट पर गोलियां चलाईं. उन्हें घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका 10 वर्षीय भतीजा, जो घर पर ही था, उसे भी उसकी बांह पर गोली लगी थी."
अमरीन भट की मौत पर अमरीन भट के पिता ने कहा कि, "कल रात दो लोग उसे शूट के लिए बुलाने हमारे घर आए. उन्होंने उसे गोली मार दी.
अमरीन भट्ट की मौत की खबर सुनकर कश्मीर में उनके फैंस भी हैरान हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं.
इस हमले के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने लश्कर-तैयबा के तीन आतंकवादियों को आज सुबह मार गिराया, लेकिन क्या यह वही आतंकवादी थे, जिन्होंने अमरीन भट्ट की जान ली इसकी शिनाख्त होनी अभी बाकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)