ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरोहा: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, RPF के 7 पुलिसकर्मी निलंबित, FIR दर्ज

Amroha Youth dies: युवक के परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला सामने आया है. घटना सामने आने के बाद से हड़कंप मचा है. अमरोहा रेलवे स्टेशन स्थित RPF चौकी में तैनात 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निलंबित कर दिया गया है. मृतक युवक के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मृतक के परिजनों का आरोप है कि शनिवार को RPF के जवानों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसे चौकी ले गए. परिजन चौकी भी पहुंचे लेकिन RPF के लोगों ने युवक की जानकारी होने से ही मना कर दिया. रात में भी युवक घर नहीं पहुंचा. रविवार सुबह उसका शव रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर पड़ा मिला. इस मामले में पुलिस ने चौकी इंचार्ज समेत 7 आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह थाना अमरोहा नगर पुलिस को छोटे पुत्र हरिकिशन की ओर से सूचना मिली की उनके बेटे का शव रेलवे पटरी के बगल में मिला है. इसके बाद पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची. हरि किशन ने बताया कि उनके बेटे विनीत को RPF ले गई थी. इसके बाद उसकी बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली है. इसके आधार पर 5 व्यक्तिओं और 2 अज्ञात के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा संबंधित RPF कर्मचारियों के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई है. आगे की जांच की जा रही है.

इनपुट- प्रबल प्रभाकर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×