ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश: 15 दिनों से लापता AMU छात्र अब तक कोई सुराग नहीं

अलीगढ़ पुलिस ने एक बयान में कहा है कि छात्र को ढूंढने के लिए टीमों का गठन किया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले कई दिनों से लापता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्र अशरफ अली का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. छात्र का कुछ सुराग नहीं मिलने पर पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. AIMIM अध्यक्ष असुददीन ओवैसी ने भी इस मामले पर यूपी पुलिस से शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है. अलीगढ़ पुलिस ने एक बयान में कहा है कि छात्र को ढूंढने के लिए टीमों का गठन किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के अररिया का रहने वाला मोहम्मद अशरफ अली, मंगलवार, 23 फरवरी से लापता है. इसके बाद 24 फरवरी को सिविल लाइंस थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.

अशरफ अली AMU से स्पैनिश में बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई कर रहा है.

एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने सभी संभावित स्थानों पर उसका पता लगाने की कोशिश की और उसके परिवार और रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन उसके ठिकाने के बारे में किसी को जानकारी नहीं है.

डिप्रेशन में था अशरफ - पुलिस

अलीगढ़ पुलिस के मुताबिक, तलाश में सामने आया है कि 23 तारीख की शाम करीब साढ़े चार बजे अशरफ सारसौल बस स्टैंड की तरफ अकेला गया था. पुलिस ने बताया कि सर्विलांस में अशरफ की आखिरी लोकेशन 24 फरवरी की सुबह 3 बजे दिल्ली में देखी गई है.

पुलिस ने कहा कि अशरफ के कमरे की तलाशी और दोस्तों से पता चला है कि काफी समय से वो डिप्रेशन में था, और उसका इलाज चल रहा था. पुलिस ने कहा कि अशरफ इसके लिए दवाई भी ले रहा था.

अलीगढ़ पुलिस ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा, बिहार में छात्र की तलाश के लिए टीमें भेजी गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओवैसी ने पुलिस से की अपील

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है. उम्मीद है कि पुलिस अशरफ को बिना देरी किए तलाशने के लिए सक्रिय कदम उठाएगी.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘परीक्षा के लिए अशरफ को जाना था बिहार’

यूनिवर्सिटी के एस.एस. साउथ हॉस्टल में अशरफ के रूममेट, अमजद अली ने कहा कि उसने आखिरी बार अशरफ से 23 फरवरी दोपहर 1 बजे हॉस्टल के कमरे में बात की थी. उसने कहा कि उसे नहीं पता कि अशरफ कहां है और उसका मोबाइल भी बंद है.

24 फरवरी तड़के 3 बजे के आसपास अशरफ का सेल फोन कुछ सेकंड के लिए चालू हुआ था, लेकिन फिर से बंद हो गया.

अमजद ने कहा, “अशरफ को 26 फरवरी को ट्रेन से बिहार जाना था, क्योंकि अनुवादक की नौकरी के लिए कोई सरकारी परीक्षा 28 फरवरी को होनी थी.” उसने आगे कहा कि कई छात्रों ने ट्विटर पर उसके बारे में ट्वीट किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×