ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेक्चरर पति-टीचर पत्नी पर अंधविश्वास में बेटियों की हत्या का आरोप

आंध्र प्रदेश की मदनपल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को दंपत्ति को गिरफ्तार किया.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में अंधविश्वास में आ कर अपनी दो बेटियों की कथित हत्या करने वाले दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मदनपल्ली पुलिस ने मंगलवार को दंपत्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया था कि दंपत्ति ने 24 जनवरी की रात अंधविश्वास में आ कर अपनी दोनों बेटियों की हत्या कर दी थी. दंपत्ति को यकीन था कि दोनों बेटियां वापस जिंदा हो जाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के मुताबिक, दंपत्ति, बेटियों- अलेकेया (27) और साईं दिव्या (22) के शव के पास बेहोशी की हालत में पाए गए थे. प्रोटोकॉल के मुताबिक, उन्हें पहले कोविड टेस्ट के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

अधिकारियों ने बताया कि अलेकेया का शव पूजा घर में जमीन पर बरामद हुआ था. उसके माथे पर गहरी चोट थी. वहीं, छोटी बेटी साईं दिव्या का शव खून से लथपथ उसके कमरे से बरामद हुआ था. पुलिस ने बताया कि दोनों के शव नग्न अवस्था में थे.

पुलिस के मुताबिक, दोनों पर डंबल और त्रिशूल से हमला किया गया.

पति और पत्नी दोनों काफी पढ़े-लिखे हैं. वी पुरुषोत्तम नायडू सरकारी डिग्री कॉलेज में लेक्चरर है और पत्नी, वी पद्मजा प्राइवेट स्कूल में मैथ्स की टीचर हैं.

0

आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं?

पुलिस ने बताया कि महिला का बर्ताव भी ठीक नहीं है. बतौर पुलिस महिला ने कोविड टेस्ट के लिए अपना सैंपल देने से भी इनकार कर दिया था.

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि निष्कर्ष पर पहुंचने में कुछ समय लग सकता है, क्योंकि आरोपी की मेंटल हेल्थ का पता लगाने की जरूरत है.

द न्यूज मिनट से बात करते हुए, मदनपल्ली रूरल इंस्पेक्टर, के रमेश ने कहा कि दोनों को लोकल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. हालांकि, इंस्पेक्टर ने दंपत्ति की मानसिक हालत पर कमेंट करने से इनकार कर दिया. इंसपेक्टर ने कहा, “मैं न ही एक्सपर्ट हूं और न ही मुझे आरोपी की कंडीशन पर बोलने का अधिकार है. इस समय, मैं बस यही कंफर्म कर सकता हूं कि दोनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.”

(द न्यूज मिनट के इनपुट के आधार पर)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×