उत्तर प्रदेश में एक रोमियो को लड़की के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. यूपी के कानपुर में एक युवक लड़की को छेड़ता दिखा तो लोगों ने पुलिस को फोन घुमा दिया. जिसके बाद उत्तर प्रदेश का एंटी रोमियो स्क्वॉड तुरंत मौके पर पहुंचा और आरोपी युवक को दबोच लिया. लेकिन एंटी रोमियो स्क्वॉड में शामिल एक महिला कॉन्स्टेबल ने अपना पूरा गुस्सा रोमियो पर उतार दिया. महिला कॉन्स्टेबल ने अपना बूट निकालकर उसे पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद ये वीडियो वायरल हुआ.
वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला कॉन्स्टेबल युवक के पास पहुंचते ही अपना जूता उतारती है. जिसके बाद जूते से लगातार उसके चेहरे और सिर पर मारती रही. इस घटना के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
घटना पर क्या बोले एसपी?
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों को भी जवाब देना पड़ा. कानपुर के एसपी अनिल कुमार ने इस घटना के बारे में कहा -
"एंटी रोमियो स्क्वॉड को सूचना मिली थी कि कुछ लोग स्कूल की लड़कियों को परेशान कर रहे हैं. जिसके बाद टीम ने तुरंत एक्शन लिया. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है."
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक एंटी रोमियो स्क्वॉड तैयार किया है. किसी भी महिला की शिकायत पर यह स्क्वॉड तुरंत मदद के लिए पहुंचता है. इस एंटी रोमियो स्क्वॉड में ज्यादातर महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. पहले भी कई बार ऐसे वीडियो सामने आए हैं जब यूपी का एंटी रोमियो स्क्वॉड मनचलों को सरेराह पीटता दिखा. हालांकि किसी भी आरोपी को सड़क पर ही पीटने को कानून मंजूरी नहीं देता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)