ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की सड़कों को लंदन, टोक्यो जैसा बनाएंगे: केजरीवाल

केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने इस काम के लिए कंसल्टेंट्स हायर किए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर उनकी सरकार दोबारा आती है तो वो दिल्ली की सड़कों को लंदन और टोक्यो की सड़कों जैसा बना देंगे. पांचवी टाउन हॉल मीटिंग में केजरीवाल ने बताया कि उनका फोकस दिल्ली के सौंदर्यीकरण पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीवी चैनल ABP के साथ इस मीटिंग में केजरीवाल ने अपने प्लान के बारे में बताते हुए कहा, "दिल्ली की 40 सड़कों को फिर से डिजाइन किया जा रहा है. ये काम नवंबर तक पूरा हो जाएगा. अगर ठीक हुआ तो सभी सड़कों को इसी तरह डिजाइन किया जाएगा. हम दिल्ली की सड़कों को लंदन और टोक्यो जैसी बना देंगे."

केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने इस काम के लिए कंसल्टेंट्स हायर किए हैं. केजरीवाल ने कहा,

कंसल्टेंट्स ऐसी जगहों की पहचान करेंगे जहां जाम लगता है. वो अपना प्लान अगले कुछ महीनों में दे देंगे और उनके सुझावों के आधार पर हम जाम की समस्या सुलझाने की कोशिश करेंगे.  

केजरीवाल ने एक बार फिर बस यात्रा को और लोगों के लिए फ्री करने के अपने वादे को भी दोहराया. इससे पहले उन्होंने अपनी दूसरी टाउन हॉल मीटिंग में भी ये बात कही थी. ये मीटिंग आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार का हिस्सा हैं.

'पूर्ण राज्य का दर्जा घोषणा पत्र का हिस्सा होगा'

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग आम आदमी पार्टी (आप) के चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा होगी और पार्टी इसके लिए लड़ाई जारी रखेगी. दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में AAP का मुख्य चुनावी मुद्दा था. हालांकि, इसका दिल्ली के लोगों पर कोई असर नहीं हुआ और पार्टी के उम्मीदवार दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव हार गए.

'बहुत काम करना बाकी है'

केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में काफी काम किया जाना बाकी है. सीएम ने कहा, "यमुना की सफाई की जानी है, दिल्ली की सफाई की जानी है, प्रदूषण पर नियंत्रण किया जाना है और परिवहन में सुधार की जरूरत है.’’

इसके अलावा केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,

हमने दिल्ली में 300 मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए थे और कल 150 मोहल्ला क्लीनिक खुल जाएंगे. 

आग की घटनाओं पर फिक्रमंद हूं: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आग लगने की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इन घटनाओं में अगर कोई ट्रेंड पाया गया तो वो कार्रवाई करेंगे.

हमने इन घटनाओं में जांच शुरू कर दी है. अगर इनकी वजहों में कोई ट्रेंड मिला और किसी एक्शन से वो सुलझा सकता होगा, तो हम उसका पालन करेंगे.  
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने की उम्मीद है. केजरीवाल ने कहा है कि AAP 15 से 20 जनवरी के बीच अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×