असम के दरांग जिले से कुछ खौफनाक तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. जहां अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ग्रामीणों पर गोलियां चलाती हुई नजर आ रही है. एक वीडियो में लाठी लेकर दौड़ाते एक ग्रामीण पर पुलिस गोली चलाती है. जब वो गिर जाता है तो एक फोटोग्राफर उसके शरीर पर कूदता है, उसपर हमला करता है. इस घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद असम पुलिस ने फोटोग्राफर बिजय बनिया को गिरफ्तार कर लिया है. ये अलग बात है कि वीडियो के अंत असम पुलिस के कर्मी फोटोग्राफर को गले लगाते दिख रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल असम के दरांग जिले के एक इलाके से अतिक्रमण हटाए जाने का अभियान चलाया जाना था, इसके लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंचा, लेकिन इसी दौरान हिंसा भड़क गई. पुलिस ने पहले लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया और फिर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस पर आरोप है कि उसने विरोध कर रहे दो लोगों को गोली मार दी.
बताया जा रहा है कि करीब 800 परिवारों को उस जगह से हटाया जाना था, लेकिन वो विरोध प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने अपने बचाव में कहा है कि लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी.
हालांकि पुलिस का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पुलिसकर्मी हाथ में डंडा लेकर दौड़ रहे एक शख्स पर फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वीडियो में वहां एक फोटोग्राफर भी नजर आ रहा है, जो गोली लगे शख्स को पीट रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि जिस शख्स को गोली लगी है वो शांत पड़ चुका है और जमीन पर गिरा हुआ है, लेकिन पुलिस उसे डंडे से पीट रही है और फोटोग्राफर शख्स के शरीर पर हमला करता है, उसपर कूदता है. जिन लोगों की मौत हुई है, ये शख्स उनमें से एक बताया जा रहा है.
इस मामले को लेकर एसपी दारंग सुशांत बिस्वा सरमा ने कहा कि, उन लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की और हमला किया. जिसमें 9 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसकी जांच की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)