ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुडुचेरी: BJP पर आधार डेटा के गलत इस्तेमाल का आरोप, जांच के आदेश

मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों के बीच बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा है. मद्रास हाईकोर्ट दाखिल एक याचिका में आरोप लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी ने आधार से जुड़ी जानकारी का उपयोग गलत इस्तेमाल के लिए किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस याचिका पर सुनवाई के बाद मद्रास हाईकोर्ट ने इसे गंभीर बताते हुए, चुनाव आयोग को जांच के आदेश देते हुए रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

याचिका में बीजेपी पर क्या है आरोप?

Bar and Bench के अनुसार मद्रास हाईकोर्ट में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए आनंद ने याचिका दायर की है. जिसमें कहा गया है कि पुडुचेरी के नागरिकों को पुदुचेरी बीजेपी की ओर से व्हाट्स ग्रुप ज्वाइन करने के मैसेज के माध्यम से लिंक प्राप्त हुए थे, हालांकि बाद में पता चला कि ये मैसेज बीजेपी शासित राज्य के किसी व्यक्ति द्वारा भेजे गए थे.

इस याचिका में आरोप लगाया है कि बीजेपी ने आधार डिटेल्स का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के उद्देश्य से किया है, साथ ही आधार नंबर के जरिये मतदाताओं के फोन नंबर भी निकाले.

याचिकाकर्ता ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल होने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि सरकार ने राजनीतिक हितों के लिए मतदाताओं की गोपनीयता के साथ खिलवाड़ किया है.

बुधवार को चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी और जस्टिस सेंथिलकुमार की बेंच ने इस मामले को गंभीर बताते हुए, चुनाव आयोग को फटकार लगाई और इस केस की जांच साइबर क्राइम डिवीजन से करने को कहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×