हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति (Lahaul and Spiti) स्थित चीका के पास रविवार देर शाम हिमस्खलन (Avalanche) की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि एक मजदूर लापता है.
बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन BRO के मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे. दो मजदूर के शव को बरामद कर लिया गया है. जबकि, तीसरे लापता मजदूर की तलाश अब भी जारी है. बरामद किए गए शव को क्षेत्रीय हॉस्पिटल केलांगलाया लाया गया है.
मजदूरों समेत BRO का स्नो कटर भी चपेट में आया
ये हादसा उस समय हुआ जब BRO की मशीनरी और मजदूर दारचा-शिंकुला सड़क को बहाल कर रहे थे. इसी दौरान पहाड़ी से अचानक हिमस्खलन होने लगा. नीचे काम कर रहे BRO के मजदूर हिमस्खलन की चपेट में आ गए. BRO का स्नो कटर भी हिमस्खलन की चपेट में आ गया.
हिमस्खलन की चपेट में आने से BRO के दो मजदूरों की मौत हुई है, जबकि तीसरा मजदूर अभी भी लापता है. अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया था. रेस्क्यू टीम सोमवार को तीसरे मजदूर की तलाश कर रहे हैं.सुमित खिमटा, उपायुक्त लाहौल-स्पीति
दो शव मिले, तीसरे की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की निगरानी में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला पुलिस और एंबुलेंस समेत बचाव दल को तत्काल मौके पर भेजा गया. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम सिर्फ दो मजदूरों के शव बरामद कर पाई. जबकि तीसरे मजदूर का शव अब भी लापता है. ज्यादा अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया थी. हालांकि, सोमवार सुबह से टीम तीसरे मजदूर की तलाश कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)