ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के पास बदलापुर में तीन किलोमीटर तक इंडस्ट्रियल गैस का रिसाव

बदलापुर में एमआईडीसी इलाके में एक केमिकल फैक्टरी से गैस रिसाव से कई स्थानीय लोगों की तबीयत बिगड़ गई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के बदलापुर में एमआईडीसी इलाके में एक केमिकल फैक्टरी से गैस रिसाव से कई स्थानीय लोगों की तबीयत बिगड़ गई. एमआईडीसी के शिरगांव आपटेवाडी में 3 जून की रात लोगों ने करीब 3 किमी से ज्यादा के इलाके में गैस रिसाव की शिकायत की गई.

एमआईडीसी इलाके की नोबेल इंटरमीडिएट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 3 जून की रात 11 बजे के आसपास गैस रिसाव की खबर सामने आई. देखते ही देखते रिसाव का असर 3 किमी तक दिखने लगा और पूरे इलाके में धुंध सी छा गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कई लोगों ने सांस लेने में दिक्कत, उल्टी, आंखों में जलन जैसी परेशानी महसूस की.

नियंत्रण में हालात

दमकल विभाग की जानकारी के मुताबिक, गैस रिसाव को पूरी तरह से बंद कर दिया है और स्थिति नियंत्रण में है. कुछ लोगों को एहतियातन नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया, जहां फर्स्ट एड देकर उन्हें डिस्चार्ज दिया गया.

  • 01/02
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 02/02
    (फोटो: क्विंट हिंदी)

सुरक्षित जगह भागते दिखे लोग

गैस रिसाव की खबर सामने आते ही लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई और हर कोई सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगा. प्रशासन की तरफ से जब लोगों को भरोसा दिलाया गया कि गैस जहरीली नहीं है, तब लोग शांत हुए. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×