ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: बगहा में महिला को बांधकर लाठी-डंडे से पीटा, वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

Bagha Woman beaten: आरोपी महिला के पास से चाबी का एक गुच्छा भी मिला है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) के बगहा में महिला को बांध कर पीटने का मामला सामने आया है. महिला पर आरोप है कि उसने घर में घुसकर चोरी की, जिसके बाद गांव के लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. महिला की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तरफ से अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. लेकिन दो लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

आरोप है कि महिला ने पहले गांव के प्रकाश चौधरी और फिर साधु चौधरी के घर में घुसकर चोरी की, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ और जमकर पीटा. आरोपी महिला के पास से चाबी का एक गुच्छा भी मिला है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग लाठी-डंडे से महिला को पीट रहे हैं और वो लगातार दर्द से चिल्ला रही है.

Bagha Woman beaten: आरोपी महिला के पास से चाबी का एक गुच्छा भी मिला है.

महिला की सरेआम हुई पिटाई

(फोटो: एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

मानसिक रूप से बीमार है महिला

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला खैरपोखरा गांव की निवासी है. वीडियो वायरल होते हीं महिला के मायके के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और जब उन्होंने महिला के मानसिक तौर पर विछिप्त होने का प्रमाण दिखाया, तब लोगों ने उसे छोड़ा.

Bagha Woman beaten: आरोपी महिला के पास से चाबी का एक गुच्छा भी मिला है.

महिला के पास से पैसा और सामान मिला

(फोटो: एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है. लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार में कहा, "वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, जिसके आधार पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है. पीड़ित की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. जैसे ही मामले की पुष्टि होती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी."

बगहा पुलिस ने जारी किया बयान- दो गिरफ्तार

पीड़ित महिला की खोजबीन की गई लेकिन वो नहीं मिली. लेकिन जांच में वायरल वीडियो सही पाया गया है. इस मामले में लौकरिया थाना में IPC की धारा 341/323/354 (बी)/34 के अंतर्गत FIR दर्ज की गई है.
बगहा पुलिस

बगहा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा, "मामले में मोहन चौहरी औऱ साधु चौधरी एवं अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दोनों अभियुक्तों एवं अन्य लोगों के द्वारा महिला को चोरी करने का आरोप लगाकार पीटा गया है.आगे की जांच की जा रही है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×