ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: क्रिसमस कार्यक्रम रोकने पर बजरंग दल के लोगों का महिलाओं ने किया मुकाबला

28 दिसंबर को एक क्रिसमस की सभा के दौरान बजरंग दल के लोग घर में घुस गए.

Updated
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक के तुमकुरु में एक क्रिसमस समारोह पर राइट-विंग लोगों द्वारा हमला किए जाने के कुछ दिनों बाद, 30 दिसंबर को बजरंग दल (Bajrang Dal) के पांच स्थानीय सदस्यों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें आरोपी पर डराने-धमकाने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.

तुमकुरु में एक दलित परिवार की महिलाओं ने 28 दिसंबर को क्रिसमस की सभा के दौरान उनके घर में घुसे राइट-विंग लोगों के एक समूह को भगा दिया था.

ये घटना तुमकुरु के कुनिगल तालुक के बिलिदेवालय गांव में 28 दिसंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे हुई.

तुमकुरु में कुनिगल जिले के बजरंग दल के नेता रामू बजरंगी ने द न्यूज मिनट को बताया कि गांव के एक ग्राम पंचायत सदस्य ने देखा कि एक परिवार ने पिछले एक महीने में अपने आवास में ईसाई प्रार्थना करना शुरू कर दिया था.

हिंदुत्व संगठन के लोगों के एक समूह ने बाद में 28 दिसंबर को परिवार के घर पहुंचे और उनसे उनकी धार्मिक प्रथाओं के बारे में पूछताछ की. लोगों की भीड़ ने घर की महिलाओं से भी पूछा था कि उन्होंने सिंदूर क्यों नहीं लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
द न्यूज मिनट के मुताबिक, महिलाओं ने लोगों से कहा कि वो हिंदू हैं, लेकिन ईसाई मान्यताओं का पालन करती हैं.

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं लोगों को जवाब देती नजर आ रही हैं.

दोनों पक्षों में कहासुनी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस इंस्पेक्टर राजू पी ने कहा, "जब हमें फोन आया तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हमने दोनों पक्षों से बात की. परिवार क्रिसमस मना रहा था, लेकिन कुछ लोगों ने वहां जाकर इसे रोकने की कोशिश की. ये केवल एक विवाद था और कोई हिंसा नहीं हुई थी. हमने मामला दर्ज नहीं किया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कूल का क्रिसमस समारोह राइट विंग कार्यकर्ताओं ने रोका

इससे पहले, 23 दिसंबर को कर्नाटक के मांड्या जिले के एक स्कूल में राइट विंग कार्यकर्ताओं के एक समूह ने क्रिसमस समारोह को बाधित कर दिया. जारी किए एक वीडियो में कार्यकर्ता जबरदस्ती घुसने और अधिकारियों को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं.

निर्मला इंग्लिश हाई स्कूल और कॉलेज की प्रिंसिपल के मुताबिक, जब छात्रों ने क्रिसमस समारोह का आयोजन किया था, तब दक्षिणपंथी समूहों के सदस्यों ने जबरन स्कूल में प्रवेश किया.

(द न्यूज मिनट के इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×