बजरंग दल (Bajrang Dal) के विरोध के कारण सूरत (Surat) के एक मशहूर रेस्टोररेंट को सोमवार, 13 दिसंबर को एक पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल (Pakistani Food Festival) रद्द करना पड़ा. सूरत में रेस्टोररेंट की एक फूड चेन को संचालित करने वाले टेस्ट ऑफ इंडिया के मालिक संदीप डावर ने राइट विंग के कार्यकर्ताओं से फोन पर माफी मांगी और पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल को सीफूड फेस्टिवल से बदल दिया गया.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार सूरत शहर के पूर्व कांग्रेस पार्षद असलम साइकिलवाला रिंग रोड पर पुरानी उप-जेल के पास रेस्तरां में पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल होर्डिंग में आए, उन्होंने इसका एक वीडियो शूट किया और फिर फेसबुक पर शेयर किया. क्लिप वायरल हो जाने के बाद रेस्टोरेंट को धमकी भरे मैसेज मिलने लगे.
जनता के सामने होर्डिंग को लगाई आग
रिपोर्ट्स के अनुसार बीते सोमवार यानी 13 दिसंबर को बजरंग दल के लोग रेस्टोररेंट में आ गए और वहां कर्मचारियों को 12 से 22 दिसंबर के बीच होने वाले पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल के खिलाफ धमकाने लगे. बाद में बजरंग दल के लोग रेस्टोरेंट के ऊपर गए और होर्डिंग को नीचे लाए, फिर उसे लोगों के सामने जला दिया.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार सूरत शहर के बजरंग दल के नेता देवीप्रसाद दुबे ने कहा,
“हमें सोशल मीडिया से होर्डिंग के बारे में पता चला जिसके बाद हमने दक्षिण गुजरात के संयोजक दिनेश नवादिया से अनुमति ली. बाद में हम मौके पर गए और होर्डिंग को नीचे उतारा. हमने मालिक डावर को भी बुलाया और उससे पूछा कि उसने ऐसा फूड फेस्टिवल क्यों आयोजित किया है. उन्होंने माफी मांगी. हमने उनसे यह भी कहा कि 12 से 22 दिसंबर के बीच हम अपने वॉलंटियर्स को गुपचुप तरीके से भेजेंगे. अगर पाकिस्तानी खाना परोसा जाता है, तो वह इसके परिणामों के लिए जिम्मेदार होंगे.
रेस्टोररेंट के संचालक डावर ने अपनी ओर से इस फूड फेस्टिवल को सही ठहराया, उन्होंने कहा, “हम अपने रेस्तरां में राज्यों और देश के अनुसार अलग-अलग फूड फेस्टिवल आयोजित करते हैं. हम पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम उनकी उस राजनीतिक व्यवस्था के खिलाफ हैं जो भारत के खिलाफ है. दुनिया में हर जगह खाना आम है. हमने किसी पाकिस्तानी रसोइए को आमंत्रित नहीं किया है, लेकिन हमारे स्टाफ ने ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से भोजन प्रेमियों के लिए एक मेन्यू तैयार किया था. हमने पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल को रद्द कर दिया है और इसको सीफूड फेस्टिवल में बदल दिया है."
बजरंग दल नेता देवीप्रसाद दुबे ने कहा कि पार्टी ने कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की है, क्योंकि वो अपने नेताओं की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है, "अगर वो हमें हरी झंडी देते हैं, तो हम एक एफआईआर दर्ज करेंगे. "
(न्यूज इनपुट्स- इंडियन एक्सप्रेस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)