ADVERTISEMENTREMOVE AD

बलिया गोलीकांड:BJP MLA  का आरोप-प्रशासन कर रहा है एकतरफा एक्शन

गोली मारने वाला धीरेंद्र प्रताप को विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी बताया जा रहा है.

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक मर्डर को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस वारदात को लेकर बीजेपी के ही विधायक सुरेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये घटना दुर्घटनापूर्ण हैं, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई एकतरफा है. उन्होंने आरोप लगाया कि 6 महिलाएं अस्पताल में भर्ती हैं उनकी पीड़ा को कोई नहीं देख रहा. बता दें कि गोली मारने वाला धीरेंद्र प्रताप को विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अगर धीरेंद्र सिंह ने आत्मरक्षा गोली नहीं चलाता तो कई लोग मारे गए हो. मैं इस घटना की निंदा करता हूं, और मैं चाहता हूं कि जो भी गुनहगार हैं उन्हें सजा मिले.. मेरी प्रशासन से अपील है कि इस घटना की सही तरीके से जांच की जाए, प्रशासन दूसरे पक्ष की भी पीड़ा समझे. दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.
सुरेंद्र सिंह, बीजेपी विधायक

क्या था मामला?

गुरुवार को बलिया के दुर्जनपुर गांव में सरकारी कोटे की दुकान के आवंटन को हुई बैठक में दोनों गुटों के बीच फायरिंग हुई. इस बैठक में एसडीएम और सीओ भी मौजूद थे. आवंटन के लिए दो ग्रुप के लोग जमा थे, जिनमें एक पक्ष आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह था.

धीरेंद्र और दूसरे समूह के बीच कहासुनी होने लगी. कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में हंगामा हो गया. हंगामे को देखते हुए एसडीएम ने आवंटन की प्रक्रिया रोक दी. इसके बाद लोग वहां से जाने लगे तो धीरेंद्र प्रताप सिंह ने फायरिंग कर दी. गोली जयप्रकाश उर्फ गामा पाल को लगी, जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×