ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के बलिया में धर्म के ठेकेदार युवती को करते रहे तंग, देखता रहा कानून

करणी सेना वाले अदालत से इंटरफेथ कपल को ले गए

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा


किसी पर जुल्म हो तो वो कहां जाएगा? पुलिस के पास? वहां भी इंसाफ न मिले तो कहां जाएगा? अदालत? यूपी के बलिया में एक दलित युवती एक मुसलमान से शादी कर रही थी. अदालत में. धर्म के कुछ ठेकेदार आए और अदालत से ले गए. थाने ले गए. इस तमाम दौरान कानून क्या करता रहा? चुपचाप देखता रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानून के सामने टूटता रहा कानून


उत्तरप्रदेश के बलिया की अदालत में दो बालिग युवक युवती अपनी मर्जी से शादी करने पहुंचे थे. तभी करणी सेना के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और दोनों को जबरन वहां से कोतवाली ले गए. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युवती करणी सेना के लोगों से ये कहते हुए दिख रही है कि वो अपनी मर्जी से शादी करने आई है. लेकिन लोग उसे परेशान करते रहे. किसी ने पूछा बुरका क्यों पहनी हो कोई पूछने लगा जाति क्या है?


सवाल ये है कि इन लोगों को किस कानून के तहत ये सवाल करने का हक मिला? कोई अदालत से कपल को खींच ले जा रहा है तो कहां है कानून और कहां हैं कानून लागू कराने वाले? अब अगर दो बालिग लोगों को इस तरह अदालत में भी शादी करने से रोका जाता है, तो वे क्या करेंगे? जाहिर है पुलिस से मदद मांगेंगे. इस मामले में पुलिस ने क्या किया ? एक दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि करनी सेना वाले लड़की को पुलिस के सामने ले गए. पुलिस के सामने मोरल पुलिसिंग चलती रही और कानून के कुछ रखवाले चुपचाप देखते रहे... कुछ दांप निपोरते रहे.

बलिया के उभांव थाने में युवक के विरुद्ध लड़की के पिता की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लेकिन बड़ा सवाल है ये पुलिस के सामने बड़ी पुलिस बन गई करनी सेना के खिलाफ भी कोई कार्रवाई होगी?

क्विंट से बातचीत करते हुए बलिया के पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने कहा कि लड़की के अपहरण का मुकदमा दर्ज था. लड़की के मजिस्ट्रेट के सामने बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. टाडा के मुताबिक लड़की के साथ करनी सेना के लोगों ने बदसलूकी की, इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है. उम्मीद है एसपी साहब ये वीडियो देख लेंगे और फिर जरूरी कार्रवाई करेंगे. क्योंकि फिल्मों के बाहर तो कानून को अंधा नहीं होना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×