बेंगलुरु (Bengaluru) के पंद्रह स्कूलों को शुक्रवार सुबह यानी 1 दिसंबर को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. पुलिस ने बताया कि ईमेल में दावा किया गया कि स्कूल परिसर में विस्फोटक लगाए गए थे. हालांकि, पुलिस ने स्कूलों की तलाशी ली लेकिन अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है लेकिन पुलिस ने सभी स्कूलों को खाली करा दिया है.
वहीं, बम निरोधक दस्ते को उन सभी स्कूलों में भेज दिया गया है, जहां बम की धमकी मिली थी, जिनमें व्हाइटफील्ड, कोरेमंगला, बसवेशनगर, यालहंका और सदाशिवनगर के स्कूल शामिल हैं.
धमकी भरे ई-मेल में क्या लिखा?
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने PTI को बताया, "ईमेल में दावा किया गया कि स्कूल परिसर में विस्फोटक लगाए गए थे. हमें कमांड सेंटर से एक कॉल आया और हमने तुरंत अपनी टीमों को उन स्कूलों में भेजा, जो शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित हैं. स्कूल परिसर से सभी छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है."
एडवाइजरी जारी की गई
एडवाइजरी में कहा गया है, "हम आज स्कूल में एक अप्रत्याशित स्थिति का सामना कर रहे हैं. स्कूल को अज्ञात स्रोतों से सुरक्षा खतरा मिला है. चूंकि हम अपने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं, इसलिए हमने छात्रों को तुरंत तितर-बितर करने का फैसला किया है."
"15 स्कूलों में आई धमकी भरी ई-मेल"
कर्नाटक के गृहमंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा, "फिलहाल हमें 15 स्कूलों के बारे में जानकारी मिली है जहां धमकी भरे ई-मेल मिले हैं, पिछले साल भी ऐसी धमकियां मिली थीं. हम कोई जोखिम नहीं ले सकते, हम स्कूलों का निरीक्षण कर कार्रवाई कर रहे हैं. स्कूलों में सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. हम धमकी भरे कॉल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. हम सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं."
पुलिस ने कहा कि पिछले साल बेंगलुरु के सात स्कूलों को इसी तरह बम की धमकी मिली थी लेकिन यह अफवाह निकली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)