ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीमा कोरेगांव केस: SC ने खारिज की गौतम नवलखा की जमानत याचिका 

सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को फैसला सुरक्षित रखा था.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में जेल में बंद गौतम नवलखा की जमानत याचिका खारिज कर दी . जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया, कोर्ट ने 26 मार्च को फैसला सुरक्षित रखा था. इस याचिका की टाइमलाइन की बात करें तो 12 जुलाई 2020 को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) कोर्ट ने एक आदेश पारित नवलखा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. 19 फरवरी को इसी आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट होते हुए नवलखा सुप्रीम कोर्ट पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीमा-कोरेगांव हिंसा मामला क्या है?

पुलिस के मुताबिक, 31 दिसंबर 2017 को पुणे में यलगार परिषद की सभा के दौरान भड़काऊ भाषण दिए गए थे, जिसके चलते जिले में अगले दिन (एक जनवरी 2018) को भीमा-कोरेगांव युद्ध स्मारक पर जातीय हिंसा भड़क गई थी. पुलिस ने दावा किया था कि सभा को माओवादियों का समर्थन हासिल था. एक्टिविस्ट स्टेन स्वामी, सुधा भारद्वाज, वरवर राव, हेनी बाबू समेत कई वकील और कलाकार इस केस का हिस्सा हैं.

25 अप्रैल, 2020 से तलोजा सेंट्रल जेल में कैद हैं गौतम नवलखा

69 साल के नवलखा 25 अप्रैल, 2020 से तलोजा सेंट्रल जेल में कैद हैं. गौतम नवलखा इस आधार पर डिफॉल्ट बेल मांग रहें हैं कि नियम कहते हैं कि अगर 90 दिन के अंदर NIA चार्जशीट दायर नहीं करती है तो आरोपी जमानत दी जा सकती है. गौतम नवलखा का कहना है कि चार्जशीट दायर करने की समयसीमा में 2018 के उन 34 दिनों को भी शामिल करना चाहिए था, जिस वक्त वो गैर-कानूनी हिरासत में रहे हैं.

अब NIA का दावा ये है कि 34 दिन के हाउस अरेस्ट को दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘अवैध’ बताया था, ऐसे में उसे हिरासत की समय सीमा में नहीं जोड़ सकते.

सुनवाई में इसी बात पर चर्चा हुई कि दिल्ली से मुंबई लेकर जाने वाले दो दिन के ट्रांसिट पीरियड को और हाउस अरेस्ट के दिनों को 90 दिन के रिमांड पीरियड में जोड़ा जाना चाहिए या नहीं.

सीनियर एडवोकेट कपिल सिबल, जो गौतम नवलखा की तरफ से आए थे, उनका तर्क था कि पुलिस के पास पूछताछ का पूरा वक्त था, जब नवलखा हिरासत में थे. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की तरफ से जारी अंतरिम सुरक्षा के आदेश का ये मतलब नहीं था कि नवलखा से पूछताछ नहीं की जा सकती थी.

8 फरवरी को हाईकोर्ट ने खारिज की थी याचिका

बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस एसएस शिंदे और एमएस कार्णिक की पीठ ने 8 फरवरी को जमानत याचिका खारिज कर दिया था. आदेश में कहा गया था कि अगर किसी आरोपी को अवैध हिरासत में रखा जाता है तो उसे डिफॉल्ट बेल की समयसीमा के लिए जोड़े जाने वाले 90 दिनों में काउंट नहीं किया जा सकता.

बता दें कि हाल ही में कवि और एक्टिविस्ट वरवर राव को मेडिकल आधार पर जमानत दी गई है, उन्होंने तलोजा जेल में स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक, राव ने कोर्ट में पेश अपनी एफिडेविट में लिखा था कि जेल में स्वास्थ से जुड़ी समस्याओं को देखने के लिए सिर्फ आयुर्वेद से जुड़े लोग हैं. जेल में कोई स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, मेडिकल स्पेशलिस्ट नहीं है जो तलोज जेल के कैदियों का सही से इलाज कर सकें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×