ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: 6 जिलों में बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का किया ऐलान

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के कई जिलों में मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश हुई. इस दौरान राज्य के 6 जिलों में बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया,

“राज्य के छह जिलों में वज्रपात की घटना से 15 लोगों की मौत हुई है. गोपालगंज, रोहतास और भोजपुर में वज्रपात की चपेट में आने से सबसे अधिक तीन-तीन लोगों की मौत हुई है.”

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से गोपालगंज, रोहतास और भोजपुर में तीन-तीन तथा सारण, कैमूर और वैशाली में दो-दो लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है."

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×