ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: जहरीली शराब से 29 की मौत, नीतीश पर बरसे तेजस्वी

गोपालगंज में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है और बेतिया में भी 12 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में शराब पीने से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. गोपालगंज में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है और बेतिया में भी 12 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं. लोगों की मौत को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार (Tejaswi Yadav) पर हमला बोलते हुए उनका एक वीडियो शेयर कर लिखा है-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जब गड़बड़ चीज पीजियेगा तो आप चले जाइयेगा”- नीतीश जी. शराबबंदी पर बड़बड़ करने वालों के राज में विगत 3 दिनों में ही जहरीली शराब से 50 से अधिक मौतें हो चुकी है. मुख्यमंत्री स्वयं, प्रशासन, माफिया और तस्कर पुलिस पर कारवाई की बजाय पीने वालों को कड़ा सबक सिखाने की धमकी देते रहते है.

ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में पुलिसकर्मी निलंबित

मंगलवार की रात जहरीली शराब पीने से गोपालगंज में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है जबकि अभी भी कई लोग बीमार बताए जा रहे हैं. इधर, इस मामले में मोहम्म्दपुर थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार और चौकीदार रंजीत राय को निलंबित कर दिया गया है जिला पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा, "हमने मोहम्मदपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ और एक चौकीदार को उनके लापरवाही भरे रवैये के लिए निलंबित कर दिया है, जिसके कारण उनके अधिकार क्षेत्र के तीन गांवों में बड़ी संख्या में मौतें हुईं.

जिला प्रशासन ने लाउडस्पीकर के माध्यम से घोषणा कर रहा है और लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्होंने शराब का सेवन किया है तो वे आगे आएं क्योंकि समय पर इलाज से उनकी जान बचाई जा सकती है.

0

नीतीश के मंत्री की बयानबाजी

जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है, वहीं राज्य के मंत्री अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं, बिहार के पर्यटन विभाग के मंत्री नारायण प्रसाद का कहना कि आखिर सरकार कहां-कहां पुलिस लगाएगी, उन्होंने यह भी माना कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब की बिक्री हो रही है, उन्होंने यह भी कहा कि जिनके घर वाले शराब पीते हैं, उनको समय से सूचना देनी चाहिए.

बिहार के नौतन क्षेत्र के विधायक और मंत्री नारायण प्रसाद अपने क्षेत्र में लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद पीड़ित व्यक्तियों को देखने अस्पताल गए और लोगों से जानकारी ली.

इस दौरान मंत्री से जब पत्रकारों ने पूछा कि 'आखिर सिस्टम कहां फेल है' तो मंत्री ने जवाब दिया, "

आखिर सरकार कितना पुलिस रखेगी. कहां-कहां, कौन-कौन गांव, किस व्यक्ति के पास रखेंगे? वहां जो लोग शराब पीते हैं, उनके घर के लोगों को सूचना देनी चाहिए कि हमारे घर के लोग फलां जगह शराब पीते हैं और जब कार्रवाई नहीं होती, तब सरकार जिम्मेदार होती.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×