बिहार (Bihar) के आरा जिला में चेहल्लुम जुलूस के दौरान पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ताजिया के दौरान कुछ लोगों ने भीड़ पर पथराव किया. इस दौरान कुछ लोग घायल हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य लोगों से बातचीत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
घटना शहर के शीश महल चौक के पास की है. 7 सितंबर की देर शाम चेहल्लुम के ताजिया का जुलूस शीश महल चौक से गुजर रहा था. इस बीच कुछ शरारती तत्वों ने अपने मकान से जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव कर दिया, जिसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई.
ताजिया जुलूस को देखने आए काजी टोला मुहल्ला निवासी मोहम्मद फैसल और एक महिला के सिर पर ईंट से चोट लग गई.
मैं जुलूस में शामिल नहीं था. अपने परिवार के साथ ताजिया जुलूस देखने आया था. मिठाई और नमकीन खरीदकर जा रहा था. इसी दौरान मेरे सिर में चोट लग गई. मेरा सिर सुन्न पड़ गया. पता नहीं चला कि पत्थर चलाया गया है या लाठी से मारा गया है.मोहम्मद फैसल (पीड़ित)
इधर चेहल्लुम जुलूस में पथराव और हिंसक झड़प की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली, वो घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की. भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव भी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.
घटना के बारे में पुलिस ने क्या कहा?
घटना के संबंध में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि शहर में निकलने वाली चेहल्लुम का ताजिया जुलूस लगभग खत्म होने वाला था. तभी करीब 11.30 बजे के आसपास यहां एक घर से कुछ लड़कों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिसमें नीचे खड़े एक युवक और वहां खड़ी महिला के सिर में पत्थर लग गया.
ड्यूटी पर तैनात हमारे मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के जवानों ने तत्काल हम लोगों को सूचना दी. जहां भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए. फिलहाल माहौल पूरी तरह से शांत है. हम लोग इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जिस घर से पत्थरबाजी की गई है, उस घर के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रहे हैं.प्रमोद कुमार यादव (भोजपुर एसपी)
एसपी के मुताबिक, आरोपियों ने शराब पी रखी थी. शराब के नशे में उन्होंने छत से पत्थरबाजी की. इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फिलहाल पुलिस अन्य शरारती तत्वों को भी चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुट गई है. पुलिस ने कहा है कि घटना में शामिल कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा. उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल क्षेत्र में माहौल शांत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)