ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के बांका में दर्दनाक हादसा, गैस लीकेज से लगी आग में 5 बच्चों की मौत

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तमाम अधिकारी

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बांका में खाना बनाने के दौरान गैस चूल्हे में लीकेज से लगी आग में पांच बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई. 28 दिसंबर की शाम को ये घटना हुई.

मौके पर पहुंचे अधिकारी

बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के राजावर बस्ती में काली स्थान स्थित एक घर में ये दर्दनाक हादसा हुआ. गैस चूल्हे में हो रहे लीकेज के चलते अचानक सिलेंडर में आग लगी, जिसके बाद वहां मौजूद पांच बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई. बताया गया है कि अशोक पासवान की तीन बेटी और एक बेटा वहीं प्रकाश पासवान की एक बेटी की मौत हुई है.

इस घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, रजौन पुलिस अंचल निरीक्षक राजेश कुमार, रजौन थाना एसएचओ बुद्धदेब पासवान मौके पर पहुंचे. घटना के बाद पूरा गांव वहां इकट्ठा हो गया. पुलिस ने बच्चों के शवों को वहां से उठाया और बाद में परिजनों को उन्हें सौंप दिया गया.

(न्यूज इनपुट - महिप राज)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×