ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: भागलपुर में दो बुजुर्गों की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी मानसिक रूप से बीमार

Bihar Crime News: आरोपी युवक गिरफ्तार, आरोपी युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) के भागलपुर जिले में दो बुजुर्गों की ईंट, लोहे की रॉड और जंजीर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के रानी तालाब की है. जहां 15 अगस्त, मंगलवार के दिन आरोपी करीब आधे घंटे तक दोनों बुजुर्गों पर लगातार हमला करता रहा.

हमले में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बुजुर्ग महिला को आरोपी ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना के बाद स्थानिय लोगों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मौत के बाद आरोपी ने शव को जंजीर में बांधकर करीब 500 मीटर तक सड़क पर घसीटा था.

इस दौरान नेशनल हाई-वे (National Highway-80) से गाड़ियां गुजरती रहीं, लेकिन एक भी गाड़ी उनकी मदद के लिए नहीं रुकी.

आपराधिक घटना के बाद युवक वहां से फरार हो गया. कुछ देर बाद आरोपी फिर हत्या वाली जगह पर पहुंचा और लोगों से इधर-उधर की बातें करने लगा.

जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. आरोपी का नेशनल हाई-वे पर शव को घसीटने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

0

आरोपी युवक  की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ जारी है. हालांकि अब तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है.

आरोपी युवक की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के निवासी मो. आजाद के रूप में हुई है. वह छड़ बांधने का काम करता था.

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसे घर वालों ने कई दिनों से जंजीर में बांधकर रखा था. लेकिन तीन दिन पहले वह जंजीर से खुलकर भाग गया था. इसके बाद से इलाके में उसकी हरकत से लोग परेशान थें.

मामले पर भागलपुर के एसपी अमित रंजन ने कहा," यह 15 अगस्त की सुबह की घटना है. इसमें औद्योगिक क्षेत्र के दो वृद्ध लोगों की हत्या कर दी गई थी. दोनों वृद्ध शख्स लगभग 55 वर्ष के हैं. आरोपी गिरफ्तार हो गया है."

एसपी ने आगे कहा कि अनुसंधान में पता चला है कि आरोपी मानसिक तौर पर बिमार है. परिवार वालों ने बताया है कि उसकी इलाज चल रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया गया है.

(इनपुट- तनवीर आलम)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×