बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में भीड़ का बेरहम चेहरा सामने आया है. लड़की को भगाने की कोशिश करने के आरोप में ग्रामीणों की भीड़ ने 27 जुलाई को एक शादी-शुदा युवक को पकड़ लिया, पहले खूंटे से बांधकर पिटाई की और फिर आधे बाल मुंडवाकर गांव में घुमाया. इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
क्या है पूरा मामला?
ये मामला बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में खरीक थाना क्षेत्र के मिर्जाफरी इलाके का है. एक शादी-शुदा युवक पर गांव की लड़की को भगाने की कोशिश करने का आरोप था. आरोप है कि लड़के ने पहले भी इसी तरह से लड़कियों को भगाया है, लेकिन इस बार गांव वालों ने पकड़ लिया. युवक को खूंटे से बांधकर पीटा गया और आधे बाल भी मुंडवा दिए. इसके बाद गांव में घुमाया गया. जिस युवक की पिटाई की गई वो खुद शादी-शुदा है और उसके बच्चे भी हैं.
हालांकि मामले में युवक की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया है.
पुलिस ने क्या कहा?
मामले में एसपी सुशांत सरोज ने कहा कि थाना स्तर से पुष्टि कराई गई वायरल वीडियो सत्य पाया गया. उन्होंने कहा कि
"जिस लड़के के बारे में जानकारी दी गई है उसके घर वालों से बात हुई तो पता चला कि वो शादी-शुदा है और उसके बच्चे हैं. गांव वालों के आरोपों के अनुसार वो इससे पहले 2-3 बार गांव की लड़कियों को लेकर भागा है. उस दिन भी एक लड़की को भगाने की कोशिश की थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने ये घटना की है."
पुलिस का कहना है कि युवक अब तक सामने नहीं आया है और घर वालों ने केस करने से मना कर दिया है, लेकिन फिर भी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि जो भी इसमें शामिल हैं उन्हें चिन्हित करके कार्रवाई की जाए. कानून अपने हाथ में लेने वालों को सजा दी जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)