ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: सादी वर्दी में औचक निरीक्षण पर थाने पहुंचे SSP को SI ने लताड़ दिया

निरीक्षण के दौरान सादी वर्दी में जब एसएसपी शिकायत दर्ज करने आए तो एसआई ने उन पर गुस्सा किया और शिकायत नहीं लिखी

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में ऐसा मामला सामने आया है जहां निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी (SSP) को थाने में एसआई ने जमकर लताड़ दिया. दरअसल एसएसपी पुलिस वर्दी में ना होकर सादी वर्दी में निरीक्षण करने आए हुए थे लेकिन दारोगा उन्हें पहचान न सके और उन्हें लताड़ने लगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भागलपुर में अपराध नियंत्रण और पुलिस प्रशाशनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिले के पुलिस कप्तान लगातार कार्य कर रहे हैं. इसी कड़ी में देर रात सीनियर एसएसपी बाबू राम सादे कपड़ों में सिर्फ एक अंगरक्षक के साथ पैदल गश्ती में निकल पड़े और कई थानों का रात के 12 बजे से 2 बजे तक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान एसएसपी जोग्सर थाना पहुंचे तो वहां एसआई हितनारायन मण्डल ने उन्हें नहीं पहचाना. आम आदमी की तरह एसएसपी बाइक चोरी की शिकायत करने लगे.

फिर एसआई ने एसएसपी को आम आदमी समझ कर बेअदबी की. एसएसपी शिकायत दर्ज करने की बात कह रहे थे तो एसआई गुस्से हो गए. जब वहां गश्ती करते हुए रात्रि गश्ती दल के अधिकारी पहुंचे और एसएसपी से मास्क हटाने की बात कही तो उन्होंने मास्क हटाया लेकिन फिर भी किसी ने एसएसपी को नहीं पहचाना और ना ही उनकी शिकायत लिखी.
0

इसके बाद एसएसपी कोतवाली थाना, तातारपुर थाना, नाथनगर थाना, ललमटिया थाना और विश्वविद्यालय थाना पहुंचे वहां सब सुचारू रूप से चल रहा था. महिला सन्तरी मुस्तैदी से अपना काम कर रही थीं जिससे एसएसपी बाबू राम भी प्रभावित हुए.

उन्होंने कहा कि "रात में अच्छे से ड्यूटी कर रही महिला सिपाही को सम्मानित किया जाएगा. हमने आदेश दिया था कि रात में भी थाना का दरवाजा खुला होना चाहिए कोई अगर रात में शिकायत लेकर पहुंचे तो शिकायत दर्ज होनी चाहिए."

रात में थाना के औचक निरीक्षण करने के बाद एसएसपी ने बताया गया कि जोग्सर थाना को छोड़ सबने बढ़िया रेस्पॉन्स दिया. जोग्सर थाना में जो पदाधिकारी थे उन्होंने अच्छा व्यवहार नहीं किया. उन्हें चेतावनी दी जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×