ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Board Result 2018:12वीं का रिजल्ट जारी, 53% स्टूडेंट्स पास  

दिल्ली यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख से एक दिन पहले आए नतीजे  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • बिहार बोर्ड के नतीजे जारी, 53 फीसदी स्टूडेंट
  • NEET की टॉपर कल्पना ही बिहार बोर्ड की भी टॉपर
  • आर्ट स्ट्रीम में 61 फीसदी पास
  • साइंस स्ट्रीम में 44 फीसदी पास
  • कॉमर्स स्ट्रीम में 91 फीसदी पास
  • बोर्ड इस बार परीक्षार्थियों को अधिकतम 10% ग्रेस मिलेगा
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख से एक दिन पहले नतीजे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार स्कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं. इस साल 53 फीसदी छात्र पास हुए हैं. छात्र अपना रिजल्ट बिहार स्कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं.

इससे पहले बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे 7 जून को आने वाले होने थे. लेकिन अब ये एक दिन पहले आ गए हैं, क्योंकि दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जून है.

रिजल्ट की कुछ खास बातें

  • पहली बार बोर्ड अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस देगा. किसी भाषा विषय में फेल होने पर कोई ग्रेस नहीं मिलेगा.
  • हर स्ट्रीम के टॉपर को 1-1 लाख रुपये कैश और लैपटॉप, किंडल ई-रिडर दिया जाएगा, दूसरे स्थान वालों को 75 हजार रुपये और तीसरे को 50 हजार रुपये, चौथे और पांचवे को 15-15 हजार रुपये कैश दिए जाएंगे
  • इसी के साथ पहले पांच टॉपरों को सरकार की ओर से 1500-1500 रुपये महीने की स्कॉलरशिप मिलेगी.
  • मेरिट लिस्ट तैयार करने के पहले टॉप-100 में शामिल छात्रों की कॉपियों की जांच दोबारा की गई है.
  • इस साल परीक्षा पैटर्न में किए गए बदलाव में पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख से एक दिन पहले आए नतीजे
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 जून है
  • करीब 12 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in खोलें
  • वेबसाइट पर ऊपर दिए गए Result के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • वहां 12वीं रिजल्ट का ऑप्शन दिखेगा
  • अपना क्लास सेलेक्ट करके रोल नंबर लिखें
  • इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा

इस साल बिहार बोर्ड के 10वीं में 17,70,042 और 12वीं में 12,80,000 छात्र शमिल हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×