ADVERTISEMENTREMOVE AD

JDU में शामिल हुए बिहार कांग्रेस के दिवंगत नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद

सदानंद सिंह के साथ भभुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी शंभू सिंह पटेल ने भी जेडीयू का दामन थाम लिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार कांग्रेस के जाने माने दिवंगत नेता सदानंद सिंह (Sadanand Singh) के बेटे शुभानंद मुकेश 12 दिसम्बर को बिहार (Bihar) की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल हो गए. सदानंद सिंह के साथ भभुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी शंभू सिंह पटेल ने भी जेडीयू का दामन थाम लिया.

दोनों नेताओं को जेडीयू (JDU) के मिलन समारोह के दौरान पार्टी में शामिल किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेडीयू के पार्टी अध्यक्ष ने दिलाई सदस्य्ता

दोनों नेताओं को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी की सदयस्ता ग्रहण करवाई. इसकी जानकारी भी जेडीयू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई.

दोनों नेताओं को पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में जेडीयू के पहले से निर्धारित मिलन समरोह के दौरान सदयस्ता दिलाई गई. पार्टी में शामिल होने के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मौजूदगी में दोनों नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी की. जेडीयू की तरफ से इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करके इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया.

शुभानंद मुकेश के पिता सदानंद सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल थे. बिहार में उनकी छवि कट्टर कांग्रेसी नेता की थी. वह बिहार विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं. इस साल सितम्बर में लम्बी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×