ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने किया ऐलान

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसी को देखते हुए सरकार ने ये फैसला किया है. 

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “कल सहयोगी मंत्रीगण और पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर विस्तृत मार्गनिर्देशिका और बाकी गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है.

हाईकोर्ट ने पूछा था- कब लगेगा लॉकडाउन

बता दें कि सोमवार को पटना हाईकोर्ट ने भी सरकार से पूछा था कि आखिर बिहार में कब लॉकडाउन लगाया जाएगा? यही नहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी राज्य में लॉकडाउन लगाने की मांग कर रहा था. जिसके बाद सरकार ने आज आपदा प्रबंधन समू‍ह के साथ बैठक की और लॉकडाउन का फैसला लिया.

एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 82 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2821 पहुंच गई है. वहीं दूसरी ओर 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,407 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल बिहार में 1,07,667 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×