ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में 1.13 लाख कोरोना मरीज,सिर्फ पटना में मिले ढाई हजार नए केस

राजधानी पटना समेत 5 जिलों में कोरोना संक्रमण के 500 से ज्यादा मामले सामने आए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होते नहीं दिख रही है. राज्य में शनिवार को 12948 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. जबकि पिछले 24 घंटे में राज्य में 76 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को मरीजों की संख्या में हालांकि कमी आई है. शुक्रवार को राज्य में 13466 नए संक्रमित मिले थे.

पटना सहित पांच जिलों में 500 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,948 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 2498 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि समस्तीपुर में 560, नालंदा में 740, पश्चिमी चंपारण में 578 और बेगूसराय में 586 नए कोरोना संक्रमित मिले. राज्य में एक दिन में कुल 1,08,010 नमूनों की जांच की गई.

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 76 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 3,215 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 112976 तक पहुंच गई है. इस बीच, रिकवरी रेट में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 14962 मरीज कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हुए हैं. राज्य में शनिवार को रिकवरी रेट 79.97 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को रिकवरी रेट 79.16 फीसदी दर्ज किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×