ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में बाढ़ के बाद डेंगू का कहर, रवि शंकर प्रसाद पहुंचे पटना

बाढ़ के बाद डेंगू के कहर से पटना के लोग परेशान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के लोगों पर भारी बारिश और जलभराव के बाद अब एक और मुसीबत टूट बड़ी है. बारिश से जमा हुआ पानी जाते-जाते पटना में लोगों को बीमार कर रहा है. कई दिनों तक ठहरे पानी में डेंगू और चिकनगुनिया के मच्छर पैदा हो रहे हैं, जिसका सीधा असर पटना के हॉस्पिटल में दिखाई दे रहा है. अब तक यहां सैकड़ों लोग डेंगू और तेज बुखार की शिकायतें लेकर आ चुके हैं. इसी को लेकर पटना साहिब से सांसद और केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने हॉस्पिटल पहुंचकर हालात का जायजा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जल भराव के बाद पैदा होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए सरकार पूरी तैयारियों का दावा कर चुकी है. लेकिन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक पटना में करीब 250 से ज्यादा लोग डेंगू का शिकार हो चुके हैं. वहीं कई लोग चिकनगुनिया को लेकर भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं.  

गंदे पानी से पनप रही बीमारियां

बिहार में बाढ़ के बाद हालात काफी खराब होते जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन अभी भी मानने को तैयार नहीं है कि डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. पटना के राजेंद्र नगर, गोला रोड, पाटलिपुत्र जैसी पॉश कालोनियों में बारिश के कई दिनों बाद भी गंदा और बदबूदार पानी भरा हुआ था. अब भी कुछ इलाकों में जलभराव है. पानी में कई चीजें सड़ चुकी हैं. इसीलिए ये बीमारियों का एक अड्डा बन चुका है. हालांकि पटना के ज्यादातर इलाकों से पानी निकल चुका है.

बिहार में भारी बारिश और बाढ़ के चलते करीब 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. वहीं कई लोगों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा था. खुद बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी तीन दिन तक अपने घर में फंसे रहे थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रशासन के फूले हाथ-पैर

पटना में लगातार बढ़ती बीमारियों के बाद अब एक बार फिर नीतीश सरकार के हाथ-पैर फूलने लगे हैं. बाढ़ को लेकर राज्य सरकार की काफी किरकिरी हुई. आरोप लगाया गया कि सरकार ने पानी निकालने के लिए कोई भी जरूरी कदम नहीं उठाए. अब बाढ़ के बाद एक बार फिर हालात बिगड़ते दिख रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने हर गली-मोहल्ले में फॉगिंग शुरू कर दी है. साथ ही पानी में भी दवाएं डाली जा रही हैं. अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×