बिहार की अगली सरकार में उपमुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस लगातार जारी है. हालांकि इस बीच बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने अहम बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रसाद ने कहा है, ''निश्चित रूप से ऐसे संकेत हैं कि मैं और रेणु जी बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.''
बता दें कि रविवार को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में प्रसाद को नेता और रेणु देवी को उपनेता चुना गया था.
तारकिशोर प्रसाद की बात करें तो वह वैश्य समुदाय से आते हैं. वह चौथी बार विधायक बने हैं. प्रसाद आरएसएस से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कई जिम्मेदारियां उठा चुके हैं. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपना पेशा कृषि बताया है.
हलफनामे में प्रसाद ने खुद को इंटरमीडिएट पास बताया है. वहीं, रेणु देवी अति पिछड़ा वर्ग के तहत नोनिया समुदाय से आती हैं और बेतिया सीट से चार बार विधायक चुनी गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)