ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार:तारकिशोर बोले-मुझे और रेणु को बनाया जा सकता है उपमुख्यमंत्री

बिहार में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस के बीच तारकिशोर का बड़ा बयान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार की अगली सरकार में उपमुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस लगातार जारी है. हालांकि इस बीच बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने अहम बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रसाद ने कहा है, ''निश्चित रूप से ऐसे संकेत हैं कि मैं और रेणु जी बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि रविवार को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में प्रसाद को नेता और रेणु देवी को उपनेता चुना गया था.

तारकिशोर प्रसाद की बात करें तो वह वैश्य समुदाय से आते हैं. वह चौथी बार विधायक बने हैं. प्रसाद आरएसएस से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कई जिम्मेदारियां उठा चुके हैं. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपना पेशा कृषि बताया है.

हलफनामे में प्रसाद ने खुद को इंटरमीडिएट पास बताया है. वहीं, रेणु देवी अति पिछड़ा वर्ग के तहत नोनिया समुदाय से आती हैं और बेतिया सीट से चार बार विधायक चुनी गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×